scriptमालगांव मामले में फरार 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कार से कुचलने 4 साल के बच्चे की हुई रही मौत | Police arrest 3 accused in Malgaon case 4-year-old child crush by car | Patrika News

मालगांव मामले में फरार 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कार से कुचलने 4 साल के बच्चे की हुई रही मौत

locationगरियाबंदPublished: Oct 30, 2020 05:36:44 pm

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

जिला मुख्यालय से 3 किलोमीटर दूर स्थित मालगांव में सोमवार को कार से चार वर्षीय बच्चे सहित 10 ग्रामीणों को कुचलने की घटना के मामले में फरार तीन आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है।

मालगांव मामले में फरार 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कार से कुचलने 4 साल के बच्चे की हुई रही मौत

मालगांव मामले में फरार 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कार से कुचलने 4 साल के बच्चे की हुई रही मौत

गरियाबंद. जिला मुख्यालय से 3 किलोमीटर दूर स्थित मालगांव में सोमवार को कार से चार वर्षीय बच्चे सहित 10 ग्रामीणों को कुचलने की घटना के मामले में फरार तीन आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम वेश उर्फ पप्पू राठौर पिता धनश्याम राठौर (27) नागाबुडा, देवेन्द्र उर्फ विक्की ठाकुर पिता मोहन ठाकुर (27), नागाबुडा, पेमेन्द्र उर्फ अप्पू सेंडे पिता शिवलाल सेंडे (31) देवरी (थाना कुरूद) हैं। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।

उल्लेखनीय है कि हादसे में चार वर्षीय मुनेश सिन्हा की मौके पर मौत हो गई थी। वहीं, 10 अन्य ग्रामीण घायल हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करने के बाद कार चालक रोमित राठौर और उसके साथी सौरभ कुटारे को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, धारा 302, 307, 34, 109, 147 के तहत अपराध दर्ज कर पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही थी।

हालांकि रोमित व उसके साथ वहां से चले गए, लेकिन गरियाबंद से वापस आकर नेशनल हाईवे स्थित ढाबे से मुड़कर तेज रफ्तार कार को सीधा ग्रामीणों पर चढ़ा दी थी। इस हादसे मेंसात वर्षीय बालक की मौत हो गई थी और 10 ग्रामीण घायल हो गए थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। दुर्घटना के याद आक्रोशित ग्रामीणों ने वाहन चालक के घर रात घेरे रखा था। बच्चे की लाश को सड़क पर रखकर चक्काजाम भी किया था।

ट्रेंडिंग वीडियो