scriptतीन लाख इनामी माओवादी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बरामद हुए विस्फोटक सामान | Police arrested three lakh prize maoists in Gariaband CG | Patrika News

तीन लाख इनामी माओवादी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बरामद हुए विस्फोटक सामान

locationगरियाबंदPublished: Apr 26, 2019 04:27:58 pm

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि गिरफ्तार माओवादी अर्जुन उर्फ पायकु ने पुलिस के सामने कई राज उगले हैं।

cgnews

तीन लाख इनामी माओवादी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बरामद हुए विस्फोटक सामान

गरियाबंद. पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि गिरफ्तार माओवादी अर्जुन उर्फ पायकु ने पुलिस के सामने कई राज उगले हैं। उन्होंने स्थानीय संपर्क, माओवादियों की संख्या, कहां-कहां के माओवादी हैं। उनकी क्या रणनीति है। किस तरह के काम कर रहे हैंं। तेंदूपत्ता तोड़ाई में क्या रणनीति रहेगी। बस्तर में इनकी क्या रूपरेखा बनी हुई है। किस ढंग से काम कर रहे हैं, इन सबकी बड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी है। जिसके हिसाब से पुलिस भविष्य की रणनीति तैयार करेगी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसर गिरफ्तर माओवादी अर्जुन उर्फ पायकु कुंजाम पिता आयतु कुंजाम सीपीआई माओवादी मैनपुर नुआपाड़ा डिवीजन कमेटी का टेक्निकल डिपार्टमेंट के डिप्टी कमांडर है। पायकु लेन्ड्रा थाना पालनार गंगलूर जिला बीजापुर का निवासी है। वह 3 लाख का इमानी माओवादी है। माओवादी को गिरफ्तार करने पर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल के साथ सीआरपीएफ के बटालियन 211 के प्रभारी राम शर्मा, जुगाड़ थाना प्रभारी कैलाश केसरवानी व उनके समस्त टीम को बधाई दी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो