गरियाबंद

निर्देश के बाद भी डीजे बजाने पर हुई कार्रवाई, सेटअप किया गया जब्त

शादी समारोह में तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा है, जिससे बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों को परेशानी हो रही है।

गरियाबंदMar 12, 2019 / 04:02 pm

Deepak Sahu

निर्देश के बाद भी डीजे बजाने पर हुई कार्रवाई, सेटअप किया गया जब्त

नवापारा-राजिम. बोर्ड परीक्षा के दौरान जिला प्रशासन द्वारा जारी चेतावनी के बावजूद रात 10 बजे के बाद बज रहे डीजे सेट को पुलिस ने जब्त करते हुए डीजे संचालक के विरूद्ध अपराध कायम किया है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात 11 बजे टीआई दीपेश सैनी को सूचना मिली कि बस स्टैण्ड स्थित मां कर्मा मंदिर परिसर में आयोजित शादी समारोह में तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा है, जिससे बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों को परेशानी हो रही है। इस सूचना पर टीआई सैनी ने मातहतों को डीजे जब्त कर संचालक के विरूद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।

कुछ ही देर में पुलिसकर्मी विवाह स्थल पहुंचे और 12 नग बाक्स सहित समूचे डीजे सेट को जब्ती बनाकर थाने ले आए। सोमवार सुबह डीजे संचालक राजू पिता खुमान चक्रधारी के विरूद्ध छत्तीसगढ़ कोलाहल अधिनियम की धारा 5, 15 के तहत मामला कायम किया गया।

बता दें कि उच्चतम न्यायालय द्वारा पहले से ही 10 बजे रात के बाद लाउडस्पीकर आदि बजाने पर प्रतिबंध लगाया गया है, जिसके कारण राजिम माघी पुन्नी मेला में भी रात 10 बजे के बाद शेष बचे सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द कर दिए जाते थे। फिर बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के सभी जिला प्रशासन द्वारा इस संबंध में कठोर निर्देश जारी किए गए हैं। उक्त निर्देश का उल्लंघन करना राजू चक्रधारी को रविवार रात भारी पड़ गया।

 
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.