scriptविधायक के गृह पंचायत में महीने भर सेे बिजली गुल, अंधेरे में रात काटने को मजबूर ग्रामीण | Power failure since a month | Patrika News

विधायक के गृह पंचायत में महीने भर सेे बिजली गुल, अंधेरे में रात काटने को मजबूर ग्रामीण

locationगरियाबंदPublished: Oct 05, 2019 04:13:47 pm

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

ट्रांसफार्मर खराब होने से भाजपा विधायक डमरूधर पुजारी के गृह पंचायत मुनगापदर के आश्रित ग्राम एनासर के 200 ग्रामीण एक माह से अंधेरे में जिन्दगी काटने को मजबूर है।

विधायक के गृह पंचायत में महीने भर सेे बिजली गुल, अंधेरे में रात काटने को मजबूर ग्रामीण

विधायक के गृह पंचायत में महीने भर सेे बिजली गुल, अंधेरे में रात काटने को मजबूर ग्रामीण

देवभोग. ट्रांसफार्मर खराब होने से भाजपा विधायक डमरूधर पुजारी के गृह पंचायत मुनगापदर के आश्रित ग्राम एनासर के 200 ग्रामीण एक माह से अंधेरे में जिन्दगी काटने को मजबूर है। सूचना देने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा ट्रांसफार्मर नहीं सुधरवाने से ग्रामीणों में रोष है।

गुस्साए ग्रामीणों ने शीघ्र ही समस्या का समाधान नहीं होने पर बिजली कार्यालय घेरने की चेतावनी दी है। प्रभावित ग्रामीणों का कहना है कि विधायक डमरूधर पुजारी को भी बिजली व्यवस्था बहाल करने के लिए आवेदन सौंपा है, बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हुई। अधिकारियों ने आवेदन के बाद जल्द ही उचित कदम उठाए का आश्वासन दिया है, लेकिन अब तक कोई पहल नहीं की गई है।

एनासर के ग्रामीण केसरीलाल, बलेदव, मुकेश, महेश, जलसिंग का कहना है कि महीनेभर से अंधेरे में रात काटने को मजबूर हो गए हैं। नदी-नालों से गांव घिरा होने के कारण शाम होते ही सांप-बिच्छू का डर भी बना रहता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो