script

Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: रमन सिंह ने वाजपेयी संग शेयर की पुरानी तस्वीर, CM भूपेश ने दी श्रद्धांजलि, बताई विशेषताएं

locationगरियाबंदPublished: Aug 16, 2020 03:37:24 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की दूसरी पुण्यतिथि पर रविवार को देश ने उन्हें याद किया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Raman Singh) ने वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी।

raman_singh.jpg
रायपुर. पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary) की दूसरी पुण्यतिथि पर रविवार को देश ने उन्हें याद किया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Raman Singh) ने वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री भूपेश ने ट्वीट कर कहा, देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर सादर नमन। विपक्ष की असहमतियों का सम्मान, राजनीतिक मर्यादा बरकरार रखना, पूर्ववर्ती नेताओं के योगदान का सम्मान, ये सब उनकी विशेषताएं थी, जो आज कुछ ज्यादा याद आती हैं।
https://twitter.com/hashtag/AtalBihariVajpayee?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने अटल बिहारी वाजपेयी के साथ पुरानी तस्वीर शेयर कर उन्हें को याद किया। रमन सिंह ने ट्वीट किया, आज अटल बिहारी बाजपेयी जी सदेह हमारे साथ नहीं है लेकिन उनके विचार व आदर्श हमारा आज भी मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं। मुझे जैसे लाखों कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन उन्होंने किया। मुझे व्यक्तिगत रूप से उनका स्नेह मिला, वह मेरे पथप्रदर्शक रहे। हृदय पटल पर उनकी स्मृतियां आज भी अटल हैं।
https://twitter.com/drramansingh/status/1294870130459938817?ref_src=twsrc%5Etfw
इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित सभी नेताओं ने अटल जी के समाधि स्थल ‘सदैव अटल’ पहुंचकर उन्हें पुष्पांजलि देकर नमन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, प्रिय अटल जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि। भारत हमेशा उनकी उत्कृष्ट सेने वाओं और देश की प्रगति के लिए किए गए उनके प्रयासों को याद रखेगा।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, मैं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर नमन करता हूं। भारत के विकास के लिए उनके जबरदस्त योगदान को हमेशा याद किया जाता रहेगा। भारत के लिए उनकी ²ष्टि आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।
Atal Bihari Vajpayee
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, भारतीय राजनीति के स्तंभ पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि कोटि नमन। भाजपा को वटवृक्ष बनाने में आपका योगदान सर्वविदित है। लोकतांत्रिक आदशरें के प्रति आपकी प्रतिबद्धता हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।
अटल जी के समाधि स्थल सदैव अटल पर पहुंचने वालों में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष सहित कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो