script

समाज कल्याण विभाग में फेरबदल, 8 अधिकारियों का तबादला, देखें पूरी डिटेल

locationगरियाबंदPublished: Aug 13, 2020 06:20:09 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

छत्तीसगढ़ शासन (Chhattisagrh Government) ने समाज कल्याण विभाग (Reshuffle in Social Welfare Department) में फेरबदल किया है। शासन की ओर से जारी तबादला आदेश में 8 अधिकारियों को इधर उधर किया गया है।

रायपुर. छत्तीसगढ़ शासन (Chhattisagrh Government) ने समाज कल्याण विभाग (Reshuffle in Social Welfare Department) में फेरबदल किया है। शासन की ओर से जारी तबादला आदेश में 8 अधिकारियों को इधर उधर किया गया है। इसमें जशपुर समाज कल्याण में प्र उप संचालक सुचिता मिंज से शासकीय श्रवण बाधितार्थ विद्यालय के अधीक्षक की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है।
जिला कोंडागांव समाज कल्याण में सहायक संचालक नदीम काजी का तबादला बालोद कर दिया गया है। वहीं जिला महासमुंद समाज कल्याण के सहायक संचालक को समाज कल्याण कार्यालय संचालक भेज दिया गया है।

रायपुर मठपुरैना शासकीय श्रवण एवं दृष्टिबाधित विद्यालय की अधीक्षक संगीता सिंह का महासमुंद ट्रांसफर कर दिया गया है। वे यहां महासमुंद समाज कल्याण की जिम्मेदारी संभालेंगी।
जिला धमतरी श्रवण बाधित विद्यालय की अधीक्षक वैशाली मरड़वार को बस्तर भेज दिया गया है। वैशाली मरड़वार यहां बस्तर समाज कल्याण की जिम्मेदारी संभालेंगी।

बीजापुर शासकीय बौद्धिक मंदता विद्यालय के अधीक्षक अरविंद गेडाम का तबादला गौरेला पेंड्रा मरवाही कर दिया गया है। उन्हें कर्तव्यस्थ की जिम्मेदारी दी गई है।
नारायणपुर के बौद्धिक मंदता विद्यालय की अधीक्षक बेनेदिक्ता तिर्की को सूरजपुर समाज कल्याण की जिम्मेदारी दी गई है। रायपुर उप संचालक राज्य संसाधन एवं पुनर्वास केंद्र के उपसंचालक आरएन बोस को समाज कल्याण की जिम्मेदारी दी गई है।
cg_transfer_news.jpg

ट्रेंडिंग वीडियो