scriptराजस्व विभाग में कार्यरत लिपिक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में मानसिक प्रताड़ना का लगाया आरोप | Revenue department clerk found hanging suicide note seized | Patrika News

राजस्व विभाग में कार्यरत लिपिक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में मानसिक प्रताड़ना का लगाया आरोप

locationगरियाबंदPublished: Oct 16, 2020 03:35:12 pm

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

देवभोग तहसील में सहायक लिपिक ग्रेड 3 के पद पर पदस्थ ने गुरुवार को अपने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या (Committed Suicide) कर ली।

Police constable's son commits suicide by hanging

Police constable’s son commits suicide by hanging

गरियाबंद/देवभोग. देवभोग तहसील में सहायक लिपिक ग्रेड 3 के पद पर पदस्थ शुभम पात्र (25) ने गुरुवार को अपने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या (Committed Suicide) कर ली। जब वह अपने मकान से 11 बजे तक बाहर नहीं निकला तो परिजनों ने पुलिस व तहसील को सूचना दी। नायब तहसीलदार की उपस्थिति में दरवाजे का ताला तोड़ा गया। शव पंखे पर लटका मिला।

पास के बिस्तर में सुसाइड नोट भी पड़ा हुआ था। जिसमें उसने तहसील में पदस्थ जिम्मेदारों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। इस मामले में गरियाबंद नपा अध्यक्ष ने उचित कार्रवाई की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा है।

गरियाबंद नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन, उपाध्यक्ष सुरेन्द सोनटके और सभापति आसिफ मेमन, विष्णु मरकाम, वंश गोपाल सिन्हा, नीतू देवदास, पदमा यादव, गुलेश्वरी ठाकुर, प्रहलाद सिंह ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि नगर पालिका परिषद गरियाबंद ने आरोपी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते कहा कि आज अधिकांश कर्मचारी दबाव में कार्य कर रहे हैं वह मानसिक रूप से पीड़ित है। जिसके चलते वे अपने प्रशासनिक कार्यों को भी उचित ढंग से निर्वाह नहीं कर पा रहे है।

ज्ञापन सौंपने वालों में पन्नालाल देवांशी जिलाध्यक्ष प्रदेश लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ, लखन लाल साहू जिलाध्यक्ष तृतीय वर्ग कर्मचारी संघा गोपाल गिरी गोस्वामी संविदा कर्मचारी संघ, बसंत त्रिवेदी बसंत मिश्रा, देवेंद्र वर्मा, लक्ष्मी यादव, सुनील यादव, भागवत साहू, दीपयंती तिवारी, सुष्मिता उपाध्याय, भागवत धुव. युवराज कटारे, रेन सिंह धुव, गुलशन साह, देवेश शर्मा, राकेश शर्मा आदि शामिल थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो