गरियाबंदPublished: May 27, 2023 10:59:56 am
Manish Singh
- खारुन रिवर फ्रंट के प्लान पर 25 किमी के दायरे में होना है काम
रायपुर. राजधानी की जीवनरेखा खारुन नदी एक बार फिर चर्चाओं में है। इस नदी को संवारने के लिए 5 साल पहले खारुन रिवर फ्रंट का प्लान बना था। सर्वे और डीपीआर बनाने में ही 4 करोड़ से अधिक खर्च हुआ। परंतु किसानों के आंदोलन के चलते पूरा प्लान ठंडे बस्ते में चला गया था। अब एक बार फिर सरकारी विभागों का एक दल नए सिरे से अहमदाबाद के गांधीनगर की साबरमती नदी को देखने जाएगा, फिर उस हिसाब से खारुन नदी के सौंदर्यीकरण के प्रोजेक्ट पर काम होगा।