scriptGariaband Crime News: हीरा बेचने ग्राहक तलाश रहा तस्कर गिरफ्तार, 71 नग कच्चा हीरा जब्त | Smuggler arrested looking for customer to sell diamond in Gariaband | Patrika News

Gariaband Crime News: हीरा बेचने ग्राहक तलाश रहा तस्कर गिरफ्तार, 71 नग कच्चा हीरा जब्त

locationगरियाबंदPublished: Jan 03, 2022 09:56:16 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

Gariaband Crime News: गरियाबंद पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर फौरन कार्रवाई करते हुए एक हिरा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी हीरा बेचने के फिराक में ग्राहक तलाशते घूम रहा था।

arrest8.jpg

रेलवे पुलिस ने भी 90 लाख के एक चिटफंड डायरेक्टर को हरियाणा में दबोचा

गरियाबंद. Gariaband Crime News: नए एसपी जेआर ठाकुर की अगुवाई में जिला पुलिस और स्पेशल टीम ने नए साल के पहले हफ्ते में ही अंतरराज्यीय हीरा तस्कर पर कार्रवाई करते हुए यह संदेश दिया है कि जिले में किसी तरह की भी अवैध गतिविधियों को बढ़ने नहीं दिया जाएगा। खासकर गांजा हीरे एवं अन्य तरह के तस्करी करने वालों पर पुलिस विभाग की पैनी नजर रहेगी।
इसी के चलते गरियाबंद पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर फौरन कार्रवाई करते हुए एक हिरा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी हीरा बेचने के फिराक में ग्राहक तलाशते घूम रहा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी जगमोहन नागेश (40) पिता स्व. शिवप्रकाश निवासी धुरवागुडी थाना अमलीपदर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 71 नग कच्चा हीरा 24 कैरेट का जब्त किया है। जब्त हीरे की कामत 10 लाख रुपए बताई गई है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल कीमत 5 हजार रुपए जब्त किया है।
थाना प्रभारी नवीन राजपूत ने बताया कि आरोपी पायलीखण्ड प्रतिबंधित क्षेत्र से खुदाई कर स्वयं के लाभ के लिए चोरी कर लाना बताया है। आरोपी का कृत्य धारा 4, 21 माइनिंग एक्ट धारा 379 भादवि के तहत अपराध घटित करना पाए जाने से आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अमलीपदर नवीन राजपूत, सउनि संतराम साहू, प्रआर नकुल सोरी एवं स्पेशल टीम प्रआर अंगद राव, चुडामणी देवता, दीप्तनाथ प्रधान, आरक्षक सुशील पाठक, यादराम ध्रुव, जय प्रकाश मिश्रा, रवि सिन्हा, हरिश साहू, रिजवान, रूपेश जैसवाल का योगदान रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो