ये है छत्तीसगढ़ का चिंगरा पगार वाटरफॉल, झमाझम बारिश के बाद बढ़ी खुबसूरती, देखें
गरियाबंदPublished: Jul 26, 2023 07:04:42 pm
CG Tourism News : जिला मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर दूर रायपुर मार्ग पर एक बहुत ही खूबसूरत चिंगरापगार वाटरफाल है।


ये है छत्तीसगढ़ का चिंगरा पगार वाटरफॉल, झमाझम बारिश के बाद बढ़ी खुबसूरती, देखें
CG Tourism News : जिला मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर दूर रायपुर मार्ग पर एक बहुत ही खूबसूरत चिंगरापगार वाटरफाल है। बारूका के जंगल के बीचोंबीच पहाड़ों से घिरा हुआ झरना लगभग 110 फीट ऊंचाई से गिरता हुआ पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। सोशल मीडिया के कारण यह झरना कम समय में लोगों की पसंदीदा पिकनिक स्पॉट में से एक हो गया है । (cg waterfall tourism) छुट्टी के दिनों में आलम यह रहता है कि वाटरफाल के पास तो छोडि़ए रायपुर मार्ग पर पार्किंग की समस्या हो जाती है।