scriptछोटी सी बात पर आया गुस्सा तो शराब के नशे में पत्नी पर कर दिया चाकू से वार फिर… | Wife struck with a knife in gariaband chhattisgarh | Patrika News

छोटी सी बात पर आया गुस्सा तो शराब के नशे में पत्नी पर कर दिया चाकू से वार फिर…

locationगरियाबंदPublished: Sep 05, 2018 06:00:29 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

पत्नी के साथ झगड़ा कर हाथ और पेट को चाकू से कई बार वार किया

crime news

छोटी सी बात पर किया आया गुस्सा तो शराब के नशे में पत्नी पर कर दिया चाकू से वार फिर…

मैनपुर. छत्तीसगढ़ के तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 40 किलोमीटर दूर ग्राम गौरगांव में एक शराबी पति ने अपनी पत्नी को चाकू से गोदकर घायल कर फरार हो गया। घायल महिला को संजीवनी एक्सप्रेस के माध्यम से मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाई गई। जहां प्रारंभिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को ग्राम गौरगांव निवासी धनेश्वरी बाई उम्र 40 वर्ष को आज दोपहर 12 बजे उसके पति अमरसिंग खल्लारी निवासी ने झगड़ा कर हाथ और पेट को चाकू से कई बार वार किया। घर में मां के साथ रहने वाली 8 वर्षीय उसकी पुत्री ने मामले की जानकारी गांव वालों को दी। गांव वालो ने संजीवनी एक्सप्रेस के माध्यम से उन्हे मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया, बुरी तरह घायल महिला को प्रारंभिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

घायल महिला के चचेरे भाई सोमारू राम व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि धनेश्वरी के पति अमरसिंग शराबी है। लगातार अपनी पत्नी से मारपीट करते रहा है। आरोपी अमरसिंग की यह दूसरी पत्नी है। हर बात पर वे मारपीट गालीगलौच करता रहा है। जिसे कई बार ग्रामीणों ने समझाया भी, दो साल पहले अमरसिंग ने अपनी पत्नी को डंडे जमकर मारा था। उसका सर फोड़ दिया था। तब भी वे मारपीट कर फरा हो गया था। लेकिन इस बार उन्होंने प्राणघात हमला किया है, यह मामला शोभा थाना क्षेत्र अंतर्गत आता है। इस संबंध में थाना प्रभारी शोभा प्रशांत मिश्रा से जानकारी लेने पर उन्होंने कहां कि ग्रामीण घायल महिला को सीधे मैनपुर अस्पताल ले गए हैं। मामले की जानकारी आते ही मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

इससे युवक के सर, हाथ पैर में गंभीर चोट आई है। जिसे प्रारंभिक उपचार के बाद जिला अस्पताल गरियाबंद रेफर किया गया है। युवक घायल होकर बेहोश हो गया। उसके जेब से पहचान पत्र मे सोहन कश्यप पिता गणेश राम के रूप मे पहचान हुई है। वहीं बिजली विभाग के अधिकारी वीके तिवारी ने बताया कि युवक शायद फिसलकर कर मोटर सायकल से गिर गया था और बहुत भीड़ थी भीड़ को देखकर उन्होने अपने सरकारी वाहन से उसे अस्पताल तक लाया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो