scriptदानापुर-मुगलसराय रेलखंड पर दौड़ेंगी हाईस्पीड ट्रेनें | Gaya: High speed train will run in arrah | Patrika News

दानापुर-मुगलसराय रेलखंड पर दौड़ेंगी हाईस्पीड ट्रेनें

locationगयाPublished: Dec 10, 2015 08:49:00 pm

वह दिन दूर नहीं जब भोजपुर व बक्सर के लोगों का हाईस्पीड ट्रेन पर…

train

train

आरा। वह दिन दूर नहीं जब भोजपुर व बक्सर के लोगों का हाईस्पीड ट्रेन पर सफर करने का सपना पूरा होगा। क्योंकि अब दानापुर-मुगलसराय रेलखंड पर भी जल्द ही हाईस्पीड ट्रेने दौड़ेंगी। रेल प्रशासन इसकी तैयारी में जुट गया है। बिहिया और डुमरांव के बीच इसका ट्रायल किया जाएगा।

इसको लेकर बिहिया से डुमरांव तक डाउन रेलवे ट्रैक को दुरूस्त कर दिया गया है। हाजीपुर जोन के जीएम ए के मित्तल इसका निरीक्षण करंगे। इसके लिए जीएम 18 दिसंबर को बिहिया आ रहे हैं। स्पेशल ट्रेन के जरिए वे ट्रैक का ट्रायल लेंगे। उनकी ट्रेन हाई स्पीड में डुमरांव से बिहिया आएगी। इस दूरी को तय करने के लिए बीस मिनट का समय सीमा निर्धारित किया गया है।

सूत्रों की माने तो उनकी ट्रेन 18 दिसम्बर को डुमरांव से साढ़े तीन बजे चलेगी जो तीन बजकर पचास मिनट में बिहिया पहुंच जाएगी। इस दौरान इसका आकलन किया जाएगा कि ट्रैक पर कितनी स्पीड में ट्रेनें दौड़ सकती हैं। अगर निरीक्षण में सबकुछ सही रहा, तो रेललाइन को दुरूस्त करने का काम शुरू किया जाएगा। ट्रायल के लिए बिहिया से लेकर डुमरांव तक की ट्रैक को मशीन और पीडब्लूआई के स्टाफ द्वारा तैयार किया गया है। 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो