scriptप्रभारी मंत्री ने किया जेपी अस्पताल का औचक निरीक्षण | Minister surprise check of JP Hospital | Patrika News

प्रभारी मंत्री ने किया जेपी अस्पताल का औचक निरीक्षण

locationगयाPublished: Dec 22, 2015 11:18:00 pm

मंत्री ने एंटी रेबीज सुई जल्द ही उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया।

hospital

hospital

गया। बिहार सरकार के पीएचईडी और गया जिला के प्रभारी मंत्री कृष्णंदन प्रसाद वर्मा ने जयप्रकाश नारायण अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान मंत्री ने रजिस्ट्रेशन काउंटर बढ़ाने का निर्देश दिया। इसके अलावा मंत्री ने एंटी रेबीज सुई जल्द ही उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया।

जानकारी के अनुसार मंत्री के आगमन के दौरान अस्पताल परिसर में उपस्थित सिविल सर्जन और उपाधीक्षक ज्यादा गंभीर नहीं दिखे। वहीं मंत्री के साथ सिर्फ अस्पताल का एक फार्मासिस्ट अनिल कुमार ही उन्हें विभिन्न विभागों में भ्रमण कराता रहा।

मंत्री जी अस्पताल की व्यवस्था से नाराज हुए और अस्पताल प्रभारी को सर्किट हाउस में आकर मिलने का निर्देश दिया। इस निर्देश से नाराज फार्मासिस्ट ने मंत्री के अस्पताल परिसर से निकलते ही अभद्र टिप्णी करते हुए कहा कि ……का काम है भौंकना। इनके भौकने से अस्तपताल की व्यवस्था में कुछ बदलने वाला नहीं है।

मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए लॉगिन करें mp.patrika.com
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो