scriptबोधगया में मिला जिंदा बम,टला आतंकी हमला | NIA and police found a bomb in bodh gaya | Patrika News

बोधगया में मिला जिंदा बम,टला आतंकी हमला

locationगयाPublished: Sep 15, 2018 04:48:11 pm

Submitted by:

Prateek

पुलिस और एनआइए की टीम इस मामले में कुछ और बताने से अभी बच रही है…

GAYA

GAYA

प्रियरंजन भारती की रिपोर्ट…


(पत्रिका ब्यूरो,पटना): एनआइए की टीम व स्थानीय पुलिस दल ने मिलकर बोधगया में आतंकी घटना को होने से पहले ही रोकने में बडी सफलता हासिल की है। यहां कालचक्र मैदान के पास एनआइए की टीम ने स्थानीय पुलिस की सहायता से एक जिंदा बम बरामद किया है। बम एक शौचालय से बरामद किया गया। पुलिस और एनआइए की टीम इस मामले में कुछ और बताने से अभी बच रही है।

 


जहां हुए थे सीरियल धमाके वहीं मिला जिंदा बम

बोधगया के कालचक्र मैदान के पास जिंदा बम मिलने से हडकंप मच गया। बम की बरामदगी उसी जगह से हुई जहां 2013 में सीरियल धमाके हुए थे। उस समय कालचक्र पूजा के लिए दलाई लामा भी बोधगया में ही थे।

 

आतंकी से की जा रही है पूछताछ

बोधगया सीरियल धमाके के सिलसिले में गिरफ्तार एक आतंकवादी से पूछताछ के बाद बम की बरामदगी हुई। शुक्रवार को गिरफ्तार किए गये आतंकी से एनआइए की टीम सघन पूछताछ कर रही है। उसी की निशानदेही पर बम बरामद किया गया।

 

पुलिस ने बढाई चौकसी

बम मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षा बलों की टीम ने चौकसी बढ़ा दी है। पुलिस जगह जगह तलाशी कर सभी स्थानों की पड़ताल में जुटी है। बता दें कि बोधगया लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों के निशाने पर है। दो दिनों पूर्व बोधगया में ही प्रदेश भाजपा की दो दिवसीय कार्यसमिति आयोजित की गई जिसमें कई केंद्रीय मंत्री समेत भाजपा के लिए अनेक नेता मौजूद थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बोधगया से काठमांडू की बस सेवा दो दिनों पूर्व शुरु करवाई। वह शुक्रवार को भी गया में ही थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो