scriptएंटीबॉयोटिक है घर में लगी तुलसी, जानें और भी फायदे | health benefits of tulsi | Patrika News

एंटीबॉयोटिक है घर में लगी तुलसी, जानें और भी फायदे

Published: Mar 10, 2015 05:32:00 am

Submitted by:

dinesh

तुलसी की पत्तियां कई बीमारियों का इलाज करती हैं। कैंसर जैसे लाइलाज रोग में असरकारक है, तो जुकाम, खांसी व सांस की तकलीफ में भी बहुत फायदा देती है। तुलसी के तेल से सिर में मालिश करने से यह सिर में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है। क्योंकि यह बालों और त्वचा पर भी अच्छा प्रभाव […]

तुलसी की पत्तियां कई बीमारियों का इलाज करती हैं। कैंसर जैसे लाइलाज रोग में असरकारक है, तो जुकाम, खांसी व सांस की तकलीफ में भी बहुत फायदा देती है।

तुलसी के तेल से सिर में मालिश करने से यह सिर में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है। क्योंकि यह बालों और त्वचा पर भी अच्छा प्रभाव छोड़ती है।

मुंह पर एक्ने होने पर तुलसी की पत्तियों को पीसकर लेप बनाकर 20-25 मिनट तक लगा सकते हैं। इससे मुहांसे पैदा करने वाले बैक्टीरिया खत्म होते हैं। इसीलिए तुलसी की पत्तियों को एंटीबॉयोटिक बूटी भी कहा जाता है।

बालों की मजबूती के लिए गरम जैतून के तेल में तुलसी का तेल गरम करके दोनों को मिलाकर आवश्यकतानुसार बालों में हल्के हाथ से मालिश करना चाहिए। तुलसी और आंवला पीस कर सिर पर लगाने से रूसी की समस्या भी खत्म होती है।
-तबस्सुम खान नौरीन
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो