नई दिल्लीPublished: Mar 25, 2021 07:20:46 pm
Pratibha Tripathi
कपड़ों पर लगे जिद्दी दाग को हटाने के लिए किस तरह का करें उपाय
नई दिल्ली। लिपस्टिक होठों पर जितनी अच्छी लगती है उतनी ही किसी कपड़े पर लग जाने के बाद यह गंदे दाग की तरह नजर आती है। लिपस्टिक हो या नेलपॉलिश इसका रंग कपड़े पर लग जाए तो हम उन कपड़ों को पहनना छोड़ देते हैं। ऐसे दागों को हटाने के लिए हम कई तरह की चीजों का उपयोग करते है लेकिन इसके बाद भी दाग खत्म होने की वजाए वहीं फैलकर रह जाते है। अब हम आपकी इस परेशानी को दूर करने के लिए कुछ खास टिप्स लेकर आए है जिनकी मदद से आप इन दागों से कपड़ों को पूरी तरह से साफ कर सकती हैं।