जयपुरPublished: Dec 02, 2017 11:17:45 am
पवन राणा
यदि आपका शुगर लेवल ज्यादा रहता है तो दवाओं के साथ नीम भी लें। साथ ही अपना शुगर लेवल हर 2-3 माह में चेक कराएं।
डायबिटीज मुख्य रूप से कफ दोष बढऩे से होती है। रोग के इलाज के दौरान आयुर्वेद में इस दोष को संतुलित करते हैं। नीम इस रोग में किसी औषधि से कम नहीं है। यह संक्रमण व त्वचा संबंधी रोगों से बचाने के साथ शरीर में बढ़ते शुगर को रोकने, खून साफ करने व पेट से जुड़ी दिक्कतों को दूर करने में मददगार है।