scriptNeem leaves health benefits and home remedies in Hindi | नीम के पत्तों से घटेगी शुगर, दूर होगा संक्रमण और दर्द | Patrika News

नीम के पत्तों से घटेगी शुगर, दूर होगा संक्रमण और दर्द

locationजयपुरPublished: Dec 02, 2017 11:17:45 am

यदि आपका शुगर लेवल ज्यादा रहता है तो दवाओं के साथ नीम भी लें। साथ ही अपना शुगर लेवल हर 2-3 माह में चेक कराएं।

Neem leaves home remedies
Neem leaves home remedies

डायबिटीज मुख्य रूप से कफ दोष बढऩे से होती है। रोग के इलाज के दौरान आयुर्वेद में इस दोष को संतुलित करते हैं। नीम इस रोग में किसी औषधि से कम नहीं है। यह संक्रमण व त्वचा संबंधी रोगों से बचाने के साथ शरीर में बढ़ते शुगर को रोकने, खून साफ करने व पेट से जुड़ी दिक्कतों को दूर करने में मददगार है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.