scriptpickle benefits and process in Hindi | अचार बनाने का तरीका और अचार के फायदे | Patrika News

अचार बनाने का तरीका और अचार के फायदे

locationजयपुरPublished: Dec 01, 2017 03:33:01 pm

अचार भोजन के प्रति अरुचि को दूर करते हैं व भूख भी बढ़ाते हैं। अचार में मेथी, सौंफ, हींग, राई, हल्दी, अदरक आदि पाचक पदार्थ पड़ते हैं

pickle benefits
pickle benefits

मेरी रसोई में स्वाद भरने वाले सदाबहार अचार का बेहद खास ही स्थान है। डाइनिंग टेबल पर जब भी तीखे, लाजवाब, खट्टे-मीठे, चटपटे अचार पर नजर जाती है तो चखने के लिए स्वत: ही हाथ बढ़ जाता है। बिना अचार के खाने का स्वाद अधूरा लगता है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.