नई दिल्लीPublished: Jan 30, 2021 12:35:36 am
Pratibha Tripathi
आप अपने बालों सोनम कपूर(Sonam Kapoor) के जैसे खूबसूरत और लंबे बनाना चाहती है ,तो इसके लिए लें घरेलू तरीकों की मदद
नई दिल्ली। बॉलीवुड में सोनम कपूर (Sonam Kapoor)अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती है। उनका हर स्टाइल उनके फैंस को काफी पंसद आता है। सोनम अपने रखरखाव का विशेष ख्याल रखती है। फिर चाहे बात उनके त्वचा की हो, या फिर बालों की वो इसके लिए किसी भी तरह की कमी नही होने देती। इन दिनों सोनम कपूर ने बालों की मजबूती को लेकर एक वीडियों साझा किया हैं। जिसमें उन्होनें बालों से जुड़ी बातो को शेयर कर रही है। उन्होंने बताया है कि अपने बालों का वो किस तरह से ख्याल रखती हैं।