नई दिल्लीPublished: Jan 22, 2021 08:04:05 pm
Pratibha Tripathi
• नीम के पत्तों को चबाने से मिलते हैं कई स्वास्थ्य लाभ
• एंटी-वायरल गुणों से भरपूर नीम के पत्ते से होते है बैक्टीरिया और वायरस दूर
नई दिल्ली। आयुर्वेद में नीम को बेमिसाल औषिधि के रूप में माना गया है जिसका उपयोग काफी पुराने समय में दवाई के रूप में किया जाता रहा है। नीम की पत्तियों में मौजूद गुण हमारे शरीर की कई समस्याओं को दूर करने में मदद करते है। नीम ही ऐसा पेड है जिसका प्रत्येक भाग, पत्ते, टहनियां, छाल, बीज, फल या फूल, का उपयोग आयुर्वेदिक उपचार में कई रोगों को दूर करने के साथ सूजन, बुखार के संक्रमण, त्वचा रोग और दंत रोग जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है। आज हम आपको नीम की पत्तियों के फायदों (Benefits Of Neem Leaves) के बारे में बताने जा रहे हैं।