बच्चे के परिजनों ने दर्ज कराई गुमशुदगी गाजियाबाद के खोड़ा थाना इलाके के नेहरू गार्डन में रहने वाला 10 साल बच्चा हर्ष उर्फ कान्हा कक्षा चौथी में पढ़ता था। 11 अप्रैल को वह अपनी मौसी के लड़के के साथ घर से निकला था। हर्ष जब घर वापस नहीं आया तो परिजनों ने इस संबंध में खोड़ा थाने पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया। उधर, मौसेरे भाई के लौटने के बाद जब हर्ष नहीं मिला तो पुलिस ने जांच शुरू कर सीसीटीवी कैमरो को खंगाला। उसके बाद हर्ष के मौसेरे भाई से कड़ाई से पूछताछ की तो सच्चाई सामने आ गई। मिली जानकारी के अनुसार हर्ष के माैसेरे भाई ने अपने दाे साथियाें के साथ मिलकर अपहरण किया था।
नोएडा के सेक्टर 54 से शव बरामद बताया जाता है कि बच्चे के अपहरण के बाद आरोपी नाबालिग लड़का फिरौती के रूप में एक मोटी रकम वसूलना चाहता था, लेकिन पकड़े जाने के डर से उसने और अपने दो अन्य साथियों के संग मिलकर 10 वर्षीय हर्ष को मौत के घाट उतार दिया और उसके शव को बोरे में बंद कर ठिकाने लगा दिया। उधर, पकड़े गए आरोपी मौसेरे भाई की निशानदेही पर पुलिस ने नोएडा के सेक्टर 54 से शव काे बरामद किया। मौके पर पहुंची नोएडा पुलिस ने शव का पंचनामा कर गाजियाबाद पुलिस को सौंप दिया।