scriptaccused committed obscene act and murder niece arrested in ghaziabad | कंस से भी क्रूर निकला मामा, पहले की मासूम के साथ अश्लील हरकत फिर ऐसे उतारा मौत के घाट | Patrika News

कंस से भी क्रूर निकला मामा, पहले की मासूम के साथ अश्लील हरकत फिर ऐसे उतारा मौत के घाट

locationगाज़ियाबादPublished: Oct 08, 2023 04:57:19 pm

Submitted by:

Suvesh shukla

गाजियाबाद में सात साल की भांजी से अश्लील हरकत कर उसकी हत्या करने के आरोपी ने पुलिस हिरासत से पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्यवाही में उसके पैर में गोली लगी।

accused committed obscene act and murder niece arrested in ghaziabad
गाजियाबाद से एक ऐसी घटना सामने आई है जो दिल दहलाने वाली तो है ही साथ ही मानवता को शर्मसार भी करती है। जिले के कैला भट्ठा क्षेत्र में एक मामा ने रात को अपनी मासूम भांजी को कमरे में बुलाया और उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा। विरोध करने पर तौलिये से गला घोटकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी मामा को पुलिस गिरफ्तार कर के मेडिकल परीक्षण के लिए ले गई। परीक्षण के बाद आरोपी ने एक पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की। भागते हुए उसने पुलिस पर फायरिंग भी की। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी गोली चलाई। गोली आरोपी के पैर में लगी है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.