गाज़ियाबाद

गाजियाबाद पहुंचे ADG ने जांचे पुलिस के हथियार, दिए ये निर्देश

Highlights

गाजियाबाद पहुंचे एडीजी ने की क्राइम मिटिंग
थानों में खड़े वाहनाें के निस्तारण के दिए निर्देश

गाज़ियाबादOct 10, 2019 / 11:41 pm

shivmani tyagi

ADG Prashant

गाजियाबाद. मेरठ जोन के एडीजी प्रशांत कुमार आज गाजियाबाद पहुंचे जहां थाना साहिबाबाद में उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने जनपद में हुए अपराध व उनके खुलासे की जानकारी ली। साथ ही थाने में रखे शस्त्रों को भी जांचा।
एडीजी प्रशांत कुमार गुरुवार को थाना साहिबाबाद पहुंचे और बैठक शुरू की। बैठक में एसएसपी सुधीर कुमार सिंह, एसपी सिटी श्लोक कुमार, एसपी ग्रामीण नीरज कुमार जादौन सहित अन्य पुलिस अधिकारी वह सभी सर्कल के सीओ मौजूद थे।
करीब 2 घंटे चली बैठक में एडीजी ने जिले में घटित होने वाले अपराधियों की क्रमवार जानकारी ली। बैठक समाप्त होने के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि गाजियाबाद पुलिस अपनी जिम्मेदारी को बेहतर तरीके से निभा रही है। हर तरह के अपराधों को रोकने में पुलिस सफल रही है। कोई वारदात होती है तो पुलिस जल्द उसका खुलासा भी करती है।
मेरठ जोन में डायल हंड्रेड (UP 100) को लेकर उन्होंने कहा किया यह एक ऐसा जोन है जहां कॉल होने के 10 मिनट के भीतर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचने में कामयाब रही है। एडीजी प्रशांत कुमार ने थाने में भारी तादाद में पड़े पुराने वाहनों को हटाए जाने की कार्यवाही में तेजी लाने की बात कही। साथ ही यह भी बोले कि महिलाओं से जुड़े अपराध वह साइबर क्राइम पर रोकथाम के लिए पुलिस विशेष ध्यान दे रही है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Home / Ghaziabad / गाजियाबाद पहुंचे ADG ने जांचे पुलिस के हथियार, दिए ये निर्देश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.