scriptहोली के जश्न में डूबा था परिवार, बाथरूम में आपत्तिजनक हालत में मिला डीजीएम और पत्नी का शव | adgm neeraj and his wife body found in objectionable condition | Patrika News

होली के जश्न में डूबा था परिवार, बाथरूम में आपत्तिजनक हालत में मिला डीजीएम और पत्नी का शव

locationगाज़ियाबादPublished: Mar 03, 2018 12:57:55 pm

Submitted by:

Iftekhar

इंटरनेशल कंपनियों में काम करते थे दम्पत्ति, पीएम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा मौत का कारण 

neeraj singhaniya image
गाजियाबाद। देशभर में लोग होली के जश्न में डूबे हुए थे और यहां राजधानी दिल्ली से सटे महानगर गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक इंटरनेशनल मोबाईल कंपनी के डीजीएम और उनकी पत्नी का शव घऱ के बाथरूम में आपत्तिजनक स्थिति में मिला। परिवार के लोगों को काफी देर तक पति पत्नी के अंदर होने की बात पर शक हुआ लेकिन कमरा नहीं खुला। इस पर खिड़की से झांक कर देखा गया तो बाथरूम में दोनों आपत्तिजनक हालत में पड़े हुए थे। मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इंदिरापुरम के ज्ञान खंड 1 स्थित फ्लैट नम्बर 159 में नीरज सिंघानिया और पत्नी रुचि सिंघानिया अपने परिवार के साथ में रहते थे। नीरज सिंघानिया मोबाइल कंपनी मैट्रिक्स में DGM पद पर कार्यरत थे और पत्नी रुचि अमेरिका की आईटी कंपनी में नोएडा में जॉब करती थी। 2010 में दोनों की शादी हुई थी 4 साल की एक बच्ची है । मृतक डीजीएम के पिता प्रेम प्रकाश सिंघानिया ने बताया कि शुक्रवार शाम 5:30 बजे के करीब सभी लोग होली का आयोजन कर घर लौटे। उनका बेटा और बहू अपने बेडरुम में चले गए। घर में मौजूद बाकी लोग अपने अपने कमरों में थे। शाम 7:30 बजे के करीब उन्होंने बड़े बेटे के रूम को नॉक किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने सोचा कि कुछ देर बाद पति-पत्नी जग जाएंगे। रात 9:30 बजे के करीब वापस उन्होंने बेडरूम को नॉक किया। इस बार भी कोई जवाब नहीं मिला जिसके बाद उन्होंने अपने छोटे बेटे वरुण को बताया। इसके बाद छोटे बेटे ने स्टूल लगाकर बेडरूम के अंदर झांका तो बाथरूम के अंदर उन्हें बहू का पैर नजर आया। परिवार को कुछ संदेह हुआ जिसके बाद वे लोग बेडरूम का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे जहां नीरज सिंघानिया और उनकी बहू रूचि सिंघानिया बाथरूम के अंदर मृत पाए गए।
Holi-2018: यहां सौहार्द बिगाड़ने वालों के लिए की गई ये विशेष तैयारी

मैक्स अस्पताल से आए डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया । पिता प्रेमप्रकाश सिंघानिया के मुताबिक बाथरूम के अंदर गैस गीजर लगा हुआ है। लेकिन वह इस्तेमाल नहीं किया गया है ।बाल्टी के अंदर भी कोई पानी मौजूद नहीं था। ऐसे में दोनों की मौत को लेकर पूरा परिवार स्तब्ध है कि क्या हुआ। परिजनों ने बताया कि बहू उनके जन्मदिन को सेलिब्रेट करना चाह रहे थे। वही बहू के पेरेंट्स की भी कल मैरिज एनिवर्सरी थी। इसलिए परिवार इस फंक्शन को बहुत अच्छे तरीके से सेलिब्रेट करना चाह रहा था ।पुलिस का कहना है की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों की स्थिति मालूम हो सकेगी।
इस जिले में चला राज्य सूचना आयोग का डंडा, इन बड़े अधिकारियों पर हो सकती है कार्रवाई

एसपी सिटी आकाश तोमर ने बताया कि एक पति पत्नी का शव बाथरूम के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला है। परिवार वालों की सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । मामले की जांच शुरू कर दी है बहराल अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है। कि आखिरकार दोनों पति-पत्नी की मौत कैसे हुई है। रिपोर्ट के आने के बाद में स्थिति का पता चल सकेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो