scriptरात के अंधेरे में शराब बेचने के लिए निकाला अनोखा तरीका, SC के आदेश की उड़ रही धज्जियां | Alcohol is being sold after 10 o'clock | Patrika News
गाज़ियाबाद

रात के अंधेरे में शराब बेचने के लिए निकाला अनोखा तरीका, SC के आदेश की उड़ रही धज्जियां

पुलिस प्रशासन अनजान, 10 से 20 अतिरिक्त लेकर धड़ल्ले से बेची जा रही शराब

गाज़ियाबादJun 02, 2018 / 02:37 pm

Ashutosh Pathak

ghaziabad

रात के अंधेरे में शराब बेचने के लिए निकाला अनोखा तरीका, SC के आदेश की उड़ रही धज्जियां

गाजियाबाद। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद शराब के ठेकेदार सरेआम कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। कोर्ट के आदेश के मुताबिक रात 10 बजे के बाद शराब की सभी दुकाने बंद करने के आदेश दिए थे। लेकिन ठेके वाले माननने को तैयार नहीं और न ही उन्हें कानून का खौफ है। ताजा मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाका का है जहां रात भर धड़ल्ले से शराब बेची जा रही है। इतना ही नहीं रेट भी बढ़ा कर बेचे जाने का मामला सामने आया है।
ये भी पढ़ें : अब गर्मी में चाय की चुस्की भी रखेगी कूल-कूल, बस ये डाल कर बनाएं चाय

दरअसल मामला इंदिरापुरम इलाके के कनावनी गांव का है, जहां शराब के ठेके पर रात के 10 बजे के बाद शटर डाउन करने के आदेश के बाद भी शराब बेची जा रही है। लेकिन शराब बेचने के लिए ठेके वालों ने एक अनोखा तरिका भी अपनाया है। दरअसल शराब के ठेकेदार ने बंद शटर के बीचो-बीचनी नीचे एक बड़ा गड्ढा कर दिया है। जहां से बंद शटर होने के बाद भी 10 से 20 अतिरिक्त देकर 10 बजे के बाद भी आसानी से शराब खरीदी जा सकती है। इस पूरी करतूत का वीडियो भी वायरल हुआ है।
ये भी पढ़ें : अमेरिका में 50 लाख की नौकरी छोड़ गाय पाल रहा साफ्टवेयर इंजीनियर, वजह जान कर रह जाएंगे हैरान

रात के अंधेरे में शराब खरीदने वालों का यहां पर तांता लगा हुआ है और लेकिन पुलिस प्रशासन इस खबर से ही बेखबर है। इतना ही नहीं शराब को लेकर सख्ती दिखाने का दावा करने वाले आबकारी विभाग को भी यह सब नजर नहीं आ रहा है। आपको बता दें कि शराब के ठेके खुलने का वक्त दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक का है। उसके बाद अगर शराब बेचते हुए कोई ठेका कर्मी पकड़ा जाता है ,तो शराब के ठेके का लाइसेंस निरस्त करने तक की कार्रवाई हो सकती है। बीते दिनों गाजियाबाद में इस तरह की कार्रवाई अमल में भी लाई गई थी। लेकिन उसके बावजूद अवैध तरीके से शराब बेचने वाले यह धंधेबाज अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो