प्रतिमा खंडित होने की सूचना पर आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार अपने समर्थकों के साथ पहुंच गए। उन्होंने कहा कि लोगों को समझा दिया गया है। बाबा साहेब के अनुयायियों में काफी रोष था, लेकिन विजयनगर कोतवाल की भाषा और कार्यशैली के कारण मामले ने तूल नही पकड़ा। अन्यथा वहां हंगामा होते देर न लगती। स्थानीय लोगों ने भी सूझबूझ का परिचय दिया है। उधर स्थानीय निवासी कैलाश गौतम ने बताया कि वार्ड-1 की लठमार कॉलोनी में अम्बेडकर पार्क में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा को अराजक तत्वों ने तोड़ दिया था। सुबह मूर्ति के हाथ की अंगुलियां टूटी हुई थीं, जिसको देखकर लोग आक्रोशित हो गए।
यह भी पढ़ें-
संगीत सोम के चुनाव हारने पर दलितों की बस्ती पर हमला, घरों में तोड़फोड़, हवाई फायरिंग सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारी घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। दूसरी प्रतिमा लगवाने का आश्वासन देकर आक्रोशित को समझाया गया। बसपा नेता अजय कुमार उर्फ काके भाई ने बताया कि सुबह इस बाबत जानकारी होने के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
यह भी पढ़ें-
EVM ruckus in Varanasi: और 600 लोगों के विरुद्ध FIR मौके पर पुलिस बल तैनात जानकारी पुलिस को दी गई तो फोर्स ने पहुंचकर लोगों को शांत कराने के साथ ही पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल की। मौके पर स्थिति न बिगड़े इसके चलते पुलिस बल की तैनाती भी कर दी गई। काके ने बताया कि विजयनगर कोतवाल ने अपने खर्च पर बाबा साहेब की दूसरी प्रतिमा लगवाने का आश्वसान ही नहीं दिया, बल्कि तुरंत ही पुलिस के साथ स्थानीय लोगों को दिल्ली भेजा जो कि एक सराहनीय पहल है।