scriptAir Force Day: Apache Helicopter की ये खासियत जान कांप जाएगा दुश्‍मन देश | apache helicopter india features in hindi | Patrika News
गाज़ियाबाद

Air Force Day: Apache Helicopter की ये खासियत जान कांप जाएगा दुश्‍मन देश

Highlights

87th Indian Air force Day के मैाके पर अपनी ताकत दिखाएंगे Apache Helicopter
27 जुलाई को Ghaziabad के Hindon Airforce Station लाया गया था इनको
अमेरिकी कंपनी Boeing निर्मित Apache Helicopter बन चुके हैं Indian Air force का हिस्‍सा

गाज़ियाबादOct 08, 2019 / 02:33 pm

sharad asthana

aapche.jpg
गाजियाबाद। जनपद के हिंडन एयरफाेर्स स्‍टेशन (Hindon Air Force Station) पर दशहरे (Dussehra) के दिन मंगलवार को 87th Indian Air force Day मनाया जा रहा है। इस मौके पर भारतीय वायु सेना (Indian Air Force Day) दुनिया को अपनी ताकत का एहसास कराएगी। भारतीय वायु सेना दिवस के मौके पर हाल ही में वायुसेना में शामिल हुए अपाचे हेलीकॉप्‍टर (Apache Helicopter) भी अपने करतब दिखाएंगे। आइए हम आपको बताते हैं इन अपाचे हेलीकॉप्‍टर की खासियत के बारे में।
यह भी पढ़ें

Air Force Day Live: Dussehra पर दुनिया देख रही Air Force का दम

अमेरिकी कंपनी ने किया है निर्माण

आठ अपाचे हेलीकॉप्‍टरों को इसी साल 27 जुलाई को गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्‍टेशन पर लाया गया था। इनका निर्माण अमेरिकी कंपनी बोइंग ने किया है। ये अब भारतीय वायुसेना का हिस्‍सा बन चुके हैं।
media-handler.jpg
खासियतें

– अपाचे हेलीकॉप्‍टर को उड़ाने के लिए दो पायलट जरूरी होते हैं।

– ये करीब 16 फीट ऊंचे और 18 फीट चौड़े होते हैं।

– इसकी रफ्तार बहुत ज्‍यादा है। इसकी मैक्सिमम स्‍पीड 280 KM/H है।
– इसके डिजाइन की वजह से इसको रडार से कैच करना बहुत मुश्किल है।
– इसमें 16 एंटी टैंक मिसाइल छोड़ने की क्षमता है। यह इसको बहुत ही घातक बनाती है।
– इसके आगे सेंसर लगे हैं, जिसकी वजह से यह रात में भी उड़ान भर सकते हैं।

– दुनिया में सबसे ज्यादा इस्‍तेमाल होने वाल अटैक हेलीकॉप्टर है अपाचे।

– इस लड़ाकू हेलीकॉप्‍टर के नीचे लगी राइफल में 30एमएम के 1,200 राउंड होते हैं।
– इसका निशाना अचूक माना जाता है।

– एक बार में पौने तीन घंटे की उड़ान भर सकता है।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो