गाजियाबाद से फिलिस्तीन के लिए सहायता सामग्री लेकर उड़ा सेना का विमान, सोशल मीडिया पर मचा घमासान, देखें वीडियो
गाज़ियाबादPublished: Oct 22, 2023 03:30:30 pm
Israel-Hamas War: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से सेना का विमान फिलिस्तीन के लिए सहायता सामग्री लेकर रवाना किया गया। इसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने भाजपा को घेर लिया है। आइए जानते हैं लोगों ने इसपर क्या प्रतिक्रिया दी?
Israel-Hamas War: इजराइल और हमास के बीच चल रही जंग में अब तक हजारों लोगों की जानें जा चुकी हैं। इसी बीच भारत की ओर से रविवार को गाजियाबाद से मानवीय सहायता भेजी गई है। यह सहायता सामग्री लेकर वायु सेना का विमान उड़ान भर चुका है। फिलिस्तीन के लोगों के लिए लगभग 6.5 टन चिकित्सा सहायता और 32 टन आपदा राहत सामग्री लेकर IAF C-17 की उड़ान मिस्र में एल-अरिश हवाई अड्डे के लिए रवाना हुई। सामग्री में आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं, सर्जिकल सामान, तंबू, स्लीपिंग बैग, तिरपाल, स्वच्छता सुविधाएं, जल शुद्धिकरण टैबलेट सहित अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं। इसकी वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।