scriptभीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर ने प्रधानमंत्री पर दिया बड़ा बयान, पीएम मोदी को यहां भेजने का किया एेलान- देखें वीडियो | bhim army founder chandrashekhar gave big statement on pm modi and bjp | Patrika News
गाज़ियाबाद

भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर ने प्रधानमंत्री पर दिया बड़ा बयान, पीएम मोदी को यहां भेजने का किया एेलान- देखें वीडियो

चुनाव लड़ने को लेकर दिया यह जवाब

गाज़ियाबादFeb 02, 2019 / 03:57 pm

Nitin Sharma

news

भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर ने प्रधानमंत्री पर दिया बड़ा बयान, पीएम मोदी को यहां भेजने का किया एेलान- देखें वीडियो

गाजियाबाद।भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर ने शनिवार सुबह गाजियाबाद के मोदीनगर से गुजर रहे थे।इस दौरान उनके समर्थकों ने सूचना मिलते ही चंद्रशेखर काे रोककर स्वागत किया। यहां चंद्रशेखर ने बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के साथ ही समर्थकों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर जुबानी हमला बोला। शेखर ने कहा कि इस बार सपा और बसपा का गठबंधन उत्तर प्रदेश की राजनीति में रंग लाएगा। और राजनीति की दशा और दिशा दोनों ही बदल जाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि वह सपा और बसपा मुखिया से यह अनुरोध करेंगे की अपने संगठन में ओबीसी को भी जोड़ा जाए। ताकि भाजपा को इन चुनावों में करारा जवाब दिया जा सके।वहीं उन्होंने आगे कहा कि चुनाव मेें भाजपा को हराने के बाद पीएम मोदी को गुजरात भेजने का काम करेंगे।

चुनाव के बाद पीएम मोदी की करेंगे घर वापसी

चंद्रशेखर ने कहा कि उनके संगठन के सभी कार्यकर्ता भाजपा को हराने के लिए भरसक प्रयास करेंगे। इस बार सपा और बसपा का गठबंधन उत्तर प्रदेश की राजनीति में रंग लाएगा।और राजनीति की दशा और दिशा दोनों ही बदल जाएंगी। इतना ही नहीं शेखर ने आगे कहा कि सपा और बसपा मुखिया से यह अनुरोध है की वे अपने संगठन में ओबीसी को भी जोड़े।ताकि भाजपा को इन चुनावों में करारा जवाब दिया जा सके। चंद्रशेखर उर्फ रावण ने कहा कि वह इस बार होने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हराने के बाद नरेंद्र मोदी को वापस गुजरात भेजने का कार्य करेंगे। भाजपा को हराने के लिए उन्हें चाहे कुछ भी करना पड़े वह सपा और बसपा का साथ देकर हर वह काम करेंगे।

 

चुनाव लड़ने पर चंद्रशेखर ने दिया यह जवाब

चंद्रशेखर ने 2019 में चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि आने वाले समय में भारत के संविधान को खतरा है। ‘भाजपा संविधान को खत्म करना चाहती है’ ।इसलिए वह भारत के संविधान को बचाने के लिए हर मोड़ पर खड़े दिखाई देंगे। बाकी जैसा उनकी पार्टी का संगठन और सपा-बसपा का गठबंधन फैसला लेगा। वह उसको मानते हुए पूरे जोश के साथ चुनावों में अपनी भूमिका अदा करेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो