scriptये लोग हो जाएं सावधान, बिजली विभाग जल्द वसूलने जा रहा 315 करोड़ | bijli department will recover 315 crores | Patrika News

ये लोग हो जाएं सावधान, बिजली विभाग जल्द वसूलने जा रहा 315 करोड़

locationगाज़ियाबादPublished: Aug 11, 2020 06:16:23 pm

Submitted by:

Rahul Chauhan

Highlights
-90 हजार उपभोक्ता पर 10 हजार से अधिक बकाया
-उपभोक्ताओं को नोटिस

m_1.jpg
गाजियाबाद। कोरोना संकटकाल के चलते बिजली बिलों का बकाया नहीं करने वाले उपभोक्ताओं पर अब विद्युत विभाग जल्द कार्रवाई करेगा। क्योंकि जिले में 10 हजार रुपए से अधिक धनराशि के बिल जमा नहीं करने वाले करीब 90 हजार उपभोक्ता हैं। इनपर बिजली बिलों का लगभग 315 करोड़ रुपए बकाया है। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के चीफ इंजीनियर आरके राणा ने बताया कि उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किए जा चुके है। लेकिन उसके बाद भी बिजली बिलों का बकाया जमा नहीं कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि जनपद में 10 हजार रुपए से अधिक धनराशि के करीब 90 हजार उपभोक्ताओं पर करीब 315 करोड़ रुपए बकाया होने के चलते अब कार्रवाई की जाएगी। विद्युत वितरण निगम अब इन पर कार्रवाई की तैयारी में जुटा हैं।इन डिफॉल्टर बकाएदारों की सूची तैयार कर ली गई हैं। शहरी क्षेत्र में 49 हजार 146 उपभोक्ताओं पर 160 करोड़ 40 लाख 21 हजार रुपए बकाया हैं। वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में 38 हजार 343 उपभोक्ताओं पर 148 करोड़ 76 लाख 43 हजार रुपए बकाया हैं।
इनमें शहरी क्षेत्र के डिवीजन-1 में जहां 7805 उपभोक्ताओं पर 59 करोड़ रुपए से अधिक बकाया है। इसके अलावा मोदीनगर में 13,344 उपभोक्ताओं पर 58 करोड़ 61 लाख रुपए से अधिक और लोनी में 10,325 उपभोक्ताओं पर करीब 57 करोड़ रुपए बकाया है। और डिवीजन-2 में 10722 उपभोक्ताओं पर 47 करोड़ 50 लाख रुपए से अधिक बकाएदार हैं। ग्रामीण क्षेत्र में लोनी डिवीजन और मुरादनगर में 14,458 उपभोक्ताओं पर करीब 65 करोड़ रुपए बकाया हैं।

लॉकडाउन के समय से विद्युत बकाएदार उपभोक्ताओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के चीफ इंजीनियर आरके राणा ने बताया कि शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे 10 हजार रुपए से अधिक के बकाएदारों के खिलाफ विद्युत निगम की ओर से सूची तैयार की गई है।अब इनके खिलाफ विभाग कार्रवाई करते हुए इनके कनेक्शन काटने के साथ ही बकाया की वसूली की जाएगी। वसूली की कार्रवाई शुरू कराई गई है।उन्होंने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं से अपील भी की जा रही है कि वह समय पर बिल जमा कर दें। ताकि किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो