गाज़ियाबाद

बीजेपी नेता का विवादित बयान, हिंदू-मुस्लिम जनसंख्या को लेकर कह दी इतनी बड़ी बात

‘हिंदू समाज को ‘हम दो हमारे दो’ के नारे को छोड़ने और ‘हम दो-हमारे पांच’ को अपनाए’

गाज़ियाबादJul 13, 2018 / 09:29 am

Ashutosh Pathak

बीजेपी नेता का विवादित बयान, हिंदू-मुस्लिम जनसंख्या को लेकर कह दी इतनी बड़ी बात

हापुड़। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते हैं नेताओं के विवाद बयान भी शुरू हो जाते हैं। एक तरफ जहां कांग्रेस नेता शशि थरुर के हिंदू पाकिस्तान पर घमासान मचा हुआ है, वहीं अब बीजेपी नेता विनीत शारदा का एक बयान विवादों में आ गया है। विनीत शारदा ने हिंदू समाज से ‘हम दो हमारे दो’ बच्चों के नारे को छोड़ने और ‘हम दो-हमारे पांच’ बच्चे के सिद्धांत को अपनाने की सलाह दी। उनका कहना था कि अगर मौजूदा दौर चलता रहा, तब 25 साल बाद देश बूढ़ा हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: राशिफल 13 जुलाईः आज इन राशि वालाें काे हर कदम पर मिलेगा भाग्य का साथ, जानिए कैसा रहने वाला है आपका दिन

BJP के फायर ब्रांड नेता कहे जाने वाले विनीत शारदा एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। इस मौके पर संबोधित करते हुए हिंदुओं की संख्या को लेकर सलाह देते-देते विवादित बयान दे डाला। उन्होंने कहा कि हिंदुओं को पांच-पांच बच्चे पैदा करने चाहिए, मुसलमान कहता है मैं एक मेरी तीन मेरे 18, हिंदू कहता है हम दो हमारा एक, लेकिन अब यह नहीं चलेगा कम से कम 5 बच्चे हिंदुओं को पैदा करने चाहिए।इस दौरान सरकार से अपील करते हुए कहा कि देश में जनसंख्या को लेकर कानून बनना चाहिए उसमें चाहे हिंदू हों या मुसलमान। उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि जिसके दो से ज्यादा बच्चे हैं उनका वोटर ID कार्ड खत्म कर देना चाहिए और उनके मिलने वाली सारी सरकारी सुख सुविधाएं खत्म कर दी जाएं।
ये भी पढ़ें: युवक की मौत से नाराज परिजनों ने पुलिस पर किए पथराव, 150 लोगों के खिलाफ इस आरोप में मुकद्दमा दर्ज

विनीत शारदा यहीं नहीं रूके उन्होंने कहा कि जब देश आजाद हुआ था तब इन की जनसंख्या कितनी थी और आज यह 25 करोड़ हैं। चाइना ने भी एक बच्चे को लेकर कानून बनाया था जो उनको वापस लेना पड़ा था। इसलिए हम चाहते हैं हमारा देश बूढ़ा देश ना रहे युवा देश रहे।
ये भी पढ़ें: जेब में हैं सिर्फ 300 रुपये हैं तो आपको मिल सकती पेड़ को काटने की मंजूरी

Home / Ghaziabad / बीजेपी नेता का विवादित बयान, हिंदू-मुस्लिम जनसंख्या को लेकर कह दी इतनी बड़ी बात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.