गाज़ियाबाद

चुनाव से पहले भाजपा को लगा झटका, इस महिला नेत्री ने दिया पार्टी से इस्तीफा

चुनाव से पहले बीजेपी को झटका। महिला नेत्री ने पार्टी से दिया इस्तीफा।

गाज़ियाबादNov 10, 2017 / 04:08 pm

Ashutosh Pathak

गाजियाबाद। टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी नेताओं में लगातार अंसतोष बना हुआ है। अब भाजपा की एक नेत्री ने टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। जी हां, भाजपा की महिला पार्षद लवली कौर ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया।
महानगर अध्यक्ष पर लगाया आरोप

बीजेपी में फूट का कारण महानगर अध्यक्ष अजय शर्मा को माना जा रहा है। इस बार का टिकट काटे जाने के कारण मुकुंद नगर वार्ड 11 से पार्षद लवली कौर ने भारतीय जनता पार्टी को त्याग पत्र दे दिया। उन्होंने भाजपा महानगर अध्यक्ष को पत्र लिखते हुए कहा, ‘वार्ड नंबर 19 से वह भाजपा की दावेदार थी। लेकिन, उपेक्षित व्यवहार, पिछड़े समाज का निरादर और सिक्ख समाज की एक मात्र महिला पार्षद होने के कारण टिकट न देकर उन्हें अपमानित किया गया है।’
मंत्री पर लगाया यह आरोप

लवली कौर ने कहा कि कुछ माह पूर्व उत्तर प्रदेश के विधासभा चुनाव में उन्होंने पार्टी को जितान के लिए दिनरात एक कर दिए थे। इतना ही नहीं शहर विधायक अतुल गर्ग को जिताने में अहम भूमिका भी निभाई थी, जिसके बाद वह मंत्री बने। लेकिन, जब उनके पति की बीमारी के कारण असामयिक मौत हुई और मंत्री ने वहां पहुंचकर सांत्वना देना तो दूर, शोक तक व्यक्त नही किया ।
रुपयों के बल पर दिए गए टिकट

भाजपा पर निशाना साधते हुए पूर्व महिला पार्षद लवली कौर का कहना है कि इस बार लोगों की मेहनत को दरकिनार करते हुए धनबल का इस्तेमाल किया गया है। जिन लोगों की जेब से रुपया निकला, उन्हें टिकट देकर सम्मानित किया गया। वहीं, भाजपा से जुडे जानकारों का दावा है कि खाद्य रसद मंत्री और शहर विधायक अतुल गर्ग के चुनाव में पूर्व महिला पार्षद ने सिख समाज से वोट दिलाने में खासी मदद की थी। अब महिला पार्षद का आरोप है कि गाजियाबाद में टिकट बंटवारे के फैसले से सिख समाज अपमानित महसूस कर रहा है। फिलहाल, इस मामले पर भाजपा के आला अधिकारी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।
 

Home / Ghaziabad / चुनाव से पहले भाजपा को लगा झटका, इस महिला नेत्री ने दिया पार्टी से इस्तीफा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.