scriptभाजपा विधायक ने किया बड़ा खुलासा, पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप | BJP MLA sangeeta balwant allegation of corruption in PWD department | Patrika News

भाजपा विधायक ने किया बड़ा खुलासा, पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

locationगाज़ियाबादPublished: Mar 30, 2018 05:21:34 pm

Submitted by:

Sunil Yadav

तीन सड़कों की होनी थी मरम्मत

भाजपा विधायक ने किया बड़ा खुलासा, पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

भाजपा विधायक ने किया बड़ा खुलासा, पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

गाजीपुर. प्रदेश सरकार द्वारा भ्रष्टाचार रोकने के लिए विभागों में ई टेंडरिंग की प्रकिया लागू करने के बावजूद भ्रष्टाचार पर लगाम लगता नहीं दिख रहा। सदर से भाजपा विधायक डॉक्टर संगीता बलवंत ने पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बीते दिनों जिले की तीन सड़कों की मरमत के लिए ई टेंडरिंग प्रक्रिया में धोखाधड़ी का प्रेस कांफ्रेस के जरीए खुलासा किया। उन्होंने बताया कि कैसे तीनों ही सड़कों की मरमत के लिए विभाग द्वारा एक ही फर्म को टेंडर दिया गया। साथ ही उन्होंने विज्ञापन में सड़क मरम्मत के लिए घोषित की गई राशि में स्टीमेट बनाने के दौरान इजाफा करने पर भी सवाल खड़ा किया।
भाजपा विधायक ने सवाल उठाते हुए कहा, दिसंबर 2017 में पीडब्ल्यूडी ने नंदगंज-शादियाबाद 23 लाख, दूसरी पहलवानपुर से अगस्ता 25 लाख और तीसरी सड़क पियरी-चकेरी संपर्क मार्ग 25 लाख की लागत से विशेष मरम्मत के लिए विज्ञापन जारी किया गया। साथ ही कार्य ई टेंडरिंग के माध्यम से होना था। जिसके बाद ई टेंडरिंग प्रक्रिया में मात्र एक ही फर्म पराग इंटर प्राइजेज ने भाग लिया और 23.33 फीसदी विभागीय दर से कम पर टेंडर डाला। टेंडर मिलने के बाद विभाग ने बांड और स्टीमेट बनाने को दौरान मरम्मत कार्य की लागत में इजाफा कर दिया।

नंदगंज-शादिया बाद की सड़क मरम्मत के लिए लागत विज्ञापन में 23 लाख से स्टीमेट 40.59 लाख कर दिया। वहीं पहलवानपुर से अगस्ता मार्ग के लिए विज्ञापन में लागत 25 लाख थी उसका स्टीमेट 43.64 लाख कर दिया गया। इसके साथ ही पियरी-चेकेरी मार्ग की विज्ञापन में लागत 25 लाख थी उसका भी स्टीमेट 40.47 लाख कर दिया गया और पूरे स्टीमेट में कई जगहों पर कटिंग भी किया हुआ नजर आ रहा है। जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि इन सड़क के विशेष मरम्मत में विभाग और फर्म की मिली भगत से खेल किया गया है।

इन सभी पूरी बातों को आज सदर से बीजेपी विधायक डॉ.संगीता बलवंत ने एक प्रेसवार्ता के जरिए मामले का खुलासा करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए ई टेंडरिंग लायी थी, लेकिन अधिकारी ई टेंडरिंग को भी मात दे कर सरकार को बदनाम करने का काम कर रहे है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो