थाना मसूरी के पुराना बाजार में आसिफ और राशिद नाम के युवकों की कचौड़ी की दुकान है। इस दुकान पर आसिफ का भाई राशिद भी बैठता है। राशिद अपनी कचौड़ी की दुकान पर बैठा था। इसी दौरान मोहल्ले में ही रहने वाला सोनू नाम का एक व्यक्ति अपनी बेटी को गोद में लेकर दुकान पर पहुंचा और उसने एक कचौड़ी खाई। कुछ देर तक वह खड़ा रहा और वह बिना पैसे दिए ही वह चल दिया। राशिद ने कचौड़ी के ₹8 मांगे तो सोनू ने कहा कि उसने पेटीएम कर दिए हैं। लेकिन राशिद ने चेक किए तो पैसे नहीं पहुंचे थे। इस बात पर दोनों में कहासुनी हो गई। राशिद ने सोनू से फिर से पैसे का तकादा किया। अचानक ही सोनू ने पास में खड़े एक व्यक्ति को अपनी बेटी दी और खोलते तेल की कड़ाही राशिद पर पलटकर फरार हो गया।
यह भी पढ़ें