गाजियाबाद के एसपी देहात डॉ. ईराज राजा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार अवैध हथियार की तस्करी करने वाले और अवैध हथियार रखने वालों के साथ साथ अवैध हथियार बनाने वालों के खिलाफ ऑपरेशन पाताल नाम से एक विशेष अभियान चलाया हुआ है। गुरुवार को मोदीनगर और मसूरी इलाके में चलाई जा रही अवैध हथियार की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए कुल 23 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। जिनके कब्जे से 73 बने और अधबने बरामद किए गए गए थे। वहीं आज शुक्रवार को लोनी बॉर्डर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सेवा धाम चौकी क्षेत्र अंतर्गत खुशी वाटिका के पास खंडहरनुमा मकान में अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री पर छापेमारी की।
यह भी पढ़ें-
कहीं आप भी तो नहीं खा रहे टाटा का ये नकली नमक, छापेमारी में बड़ा खुलासा ये सामान हुआ बरामद इस दौरान पुलिस ने मौके से 26 वर्षीय मोबीन पुत्र मोहम्मद शहीद मूल निवासी बुलंदशहर, 21 वर्षीय नीरज पुत्र राधेश्याम निवासी आगरा और 23 वर्षीय विष्णु पुत्र राधेश्याम निवासी आगरा को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने कुल 45 बने और अधबने अवैध तमंचों का बड़ा जखीरा बरामद किया गया है। इसके अलावा अवैध तमंचा बनाने के तमाम उपकरण और अन्य सामान भी बरामद किया है।
यह भी पढ़ें-
हॉस्टल में दो ट्रेनी नर्सों का बनाया अश्लील वीडियो, फिर फ्रेंड ने ही किया... कुछ समय पहले से गाजियाबाद में लगाई थी फैक्ट्री उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि यह लोग इस गोरखधंधे में पिछले काफी समय से लिप्त हैं और यहां पर अभी इन्होंने यह कार्य शुरू किया था। जहां पर अवैध तमंचे बनाने के साथ-साथ अवैध तमंचों की रिपेयरिंग भी यह लोग किया करते थे। एसपी देहात ने बताया कि अभी इनका अन्य अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। साथ ही ऑपरेशन पाताल अभी भी जारी रहेगा।