जानकारी के मुताबिक, इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के शक्ति खंड-3 में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला गुरुवार सुबह अपनी ही कॉलोनी में मॉर्निंग वॉक कर रही थी। उधर एक झपटमार महिला की लगातार रेकी कर रहा था। जैसे ही महिला अपने घर की तरफ वापस लौटी तो वह पीछे से आया और मौका पाते ही महिला के गले से चेन झपट कर फरार हो गया। इस दौरान महिला ने शोर भी मचाया। जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते, तब तक झपट मार भागने में कामयाब हो गया।
यह भी पढ़ें-
मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में घुसकर छात्रों पर हमला, सात सीनियर छात्र निलंबित मुकदमा दर्जसीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना झपटमारी की यह सारी करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि किस तरह से महिला अपने घर की तरफ जा रही है और घर के दरवाजे पर ही झपटमार महिला के गले की चेन निकालकर मौके से फरार हो गया। आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर झपटमार की तलाश में जुटी गई है।
यह भी पढ़ें-
मंत्री के नव विवाहित पुत्र और पुत्र वधू को आशीर्वाद देने पहुंची राज्यपाल, देखें वीडियो- पुलिस का रटा-रटाया जवाब आपको बताते चलें कि यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी इस इलाके इस तरह की कई घटना हो चुकी हैं। हालांकि पुलिस इन झपटमारों को पकड़ने के प्रयास में लगी रहती है। लेकिन, उसके बावजूद भी झपटमार एक नई घटना को अंजाम देने में कामयाब हो जाते हैं। इस बार भी पुलिस का दावा है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर झपटमार को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।