सीएम याेगी कल गाजियाबाद में करेंगे रोड शो, जमीन से लेकर आसमान तक होगी कड़ी सुरक्षा
गाज़ियाबादPublished: Dec 24, 2021 12:15:29 pm
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Elections) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) शनिवार को जन विश्वास यात्रा के तहत गाजियाबाद में शनिवार 25 दिसंबर को एक विशाल रोड शो करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रोड शो कालका गढ़ी चौक से शुरू होकर चौधरी मोड़ घंटा घर होते हुए ठाकुर द्वारा मोड़ पर समाप्त होगा। इस दौरान एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे।


CM yogi
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) से पहले सभी दलों के दिग्गज नेताओं के दौरे शुरू हो गए हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की जन विश्वास यात्रा के तहत गाजियाबाद में शनिवार को एक विशाल रोड शो होगा। इस रोड शो की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी तमाम तरह की तैयारियों में जुट गए हैं। कई दिन से पुलिस प्रशासन मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद इंतजाम करने में जुटा हुआ है। मुख्यमंत्री के रोड शो (CM Yogi Road Show) के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर करीब एक हजार से भी ज्यादा पुलिसकर्मियों को लगाया जाएगा। इतना ही नहीं जिले के अलावा दूसरे जिलों से भी पुलिस बुलाई जा रही है। मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने जमीन से लेकर आसमान तक पूरी निगरानी बनाए जाने की व्यवस्था की है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा।