हेल्पलाइन नंबर किया जारी उधर, स्कूलों में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए गाजियाबाद के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर आरके गुप्ता ने पत्र जारी किया। इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि सभी स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए निर्देश जारी करें। साथ ही यदि स्कूल में कोई छात्र कोविड पॉजिटिव पाया जाता है, तो तत्काल इसकी सूचना जिला सर्विलांस अधिकारी को दी जाए, ताकि संक्रमित को उपचार दिया जा सके। इसी तरह का एक पत्र गौतमबुद्धनगर CMO ने DIOS और BSA को लिखा है। इसमें CMO ने कहा है कि अगर किसी बच्चे को खांसी, जुकाम, बुखार, दस्त या कोविड का कोई भी लक्षण मिलता है, तो इसकी सूचना तुरंत हेल्पलाइन नंबर- 1800492211 या ईमेल आईडी
[email protected] पर दें।
अब तक 38 छात्र संक्रमित गौरतलब है कि गाजियाबाद में अब तक 15 छात्र और एक टीचर कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं आठ स्कूलों में कोरोना केस पाए जा चुके हैं। इसमें छह स्कूल गाजियाबाद के हैं, जबकि एक-एक स्कूल नोएडा एक्सटेंशन व दिल्ली का है। लेकिन इन दोनों बाहरी स्कूलों में पढ़ने वाले संक्रमित दो छात्र गाजियाबाद के रहने वाले हैं। इसके अलावा गौतमबुद्धनगर जिले में बुधवार शाम तक 23 बच्चों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इसमें सिर्फ 13 बच्चे खेतान स्कूल से हैं। सीएमओ ने कहा कि शेष 10 बच्चे किस स्कूल से हैं, ये अभी पता नहीं चल सका है। जिन स्कूलों में संक्रमित केस पाए गए हैं, फिलहाल वहां छुट्टी करते हुए ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी गई हैं।