टीकाकरण की तैयारी शुरू गौरतलब है कि यहां टेंशन देने वाली बात ये है कि इस बार कोरोना सबसे अधिक बच्चों को संक्रमित कर रहा है। वहीं बढ़ते मामलों को देखते हुए फिलहाल राज्य में मास्क अनविार्य कर दिया गया है। उधर, गाजियाबाद के जिला सर्विलांस अधिकारी डा. आरके गुप्ता ने बताया कि दो सौ स्कूलों में कोरोना जांच के अलावा टीकाकरण की तैयारी की जा रही है। सीएमओ आरके त्यागी ने बताया कि हमने कुल 291 बेड (अलग-अलग अस्पतालों में) को रिजर्व किया है, जिसमें 85 बेड बच्चों के लिए रखे गए हैं। ऑक्सीजन प्लांट की भी जांच की जा रही है। कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है।
नोएडा में कोरोना ग्राफ कोरोना के संक्रमण का खतरा नोएडा में भी बढ़ रहा है। सोमवार को 24 घंटे में 26 बच्चों समेत कोरोना के 120 नए मरीज मिले हैं। 85 मरीज कोरोना से स्वस्थ भी हुए हैं। कोरोना के सक्रिय केस बढ़कर 656 हो गए हैं। जिले में 14 अप्रैल से 23 अप्रैल तक कोरोना संक्रमित 1054 नए मरीज मिले है। इनमें 300 बच्चे भी शामिल है। इस दौरान 403 मरीज स्वस्थ भी हुए। हालांकि ज्यादातर मरीज होम आइसोलेशन में रहकर उपचार ले रहे हैं। बता दें कि 14 अप्रैल को नोएडा यानी गौतमबुद्ध नगर 44 नए केस आए थे और उस वक्त एक्टिव केसों की संख्या महडज 121 थी।