scriptKanwar Yatra: कांवड़ ला रहे शिवभक्तों का डीएम और एसएसपी ने किया ऐसा जोरदार स्वागत, देखते ही लोगों की लगी भीड़ | dm and ssp doing rainfall of flowers to kanwarias for welcome ghaziaba | Patrika News

Kanwar Yatra: कांवड़ ला रहे शिवभक्तों का डीएम और एसएसपी ने किया ऐसा जोरदार स्वागत, देखते ही लोगों की लगी भीड़

locationगाज़ियाबादPublished: Jul 29, 2019 07:10:02 pm

Submitted by:

Nitin Sharma

मुख्य बातें

सोमवार को हरिद्वार से गाजियाबाद में Kanwar लेकर पहुंचे शिवभक्त
डीएम और एसएसपी ने कांवडिय़ों पर पुष्पों वर्षा कर किया जोरदार स्वागत
सुरक्षा का भी रखा जा रहा खास ध्यान

Kanwar Yatra

Kanwar Yatra

गाजियाबाद। 30 जुलाई 2019 यानि मंगलवार को (Sawan)सावन की शिवरात्रि है। इस दिन (Haridwar) हरिद्वार से कांवड़ लाने वाले सभी शिवभक्त मंदिरों में जलाभिषेक कर अपने घर पहुंचेंगे। ऐसे में हरिद्वार से (Kanwar) कांवड़ लेकर आ रहे शिव भक्तों ने सोमवार को गाजियाबाद पहुंचे। जहां जिले में आते ही (DM) डीएम और (SSP) एसएसपी ने उनका पुष्प वर्षा कर शिवभक्तों का जोरदार स्वागत किया। डीएम और एसएसपी ने हेलीकॉप्टर में बैठकर शिव भक्तों पर काफी देर तक गुलाब के फूलों की वर्षा की। इसे शिव भक्त भी प्रसन्न हो गये। वहीं उनकी सुरक्षा व देख भाल के लिए चप्पे चप्पे पर पुलिस और कैंप लगे रहे।

यूपी के इस जिले में जल्द बनेगा देश का सबसे बड़ा Cricket Stadium, बारिश में भी नहीं रुकेगा मैच

NN

हेलीकॉप्टर में बैठकर डीएम और एसएसपी ने की फूलों की वर्ष

सोमवार दोपहर शिव भक्त कांवड़ लेकर मुजफ्फरनगर और बागपत के रास्ते गाजियाबाद में पहुंचे, तो गाजियाबाद के (District Magistrate) जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे और (SSP) एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने हेलीकॉप्टर से कांवडिय़ों का पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। पुष्प वर्षा देखने के बाद कांवरिया बेहद खुश हुए। उधर सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किए गए । कई जगह पर एलईडी लगाकर (CM YOGI) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कांवडिय़ों का स्वागत किया जा रहा है। और उन्हें शुभकामनाएं दी जा रही हैं।

उधर गाजियाबाद के प्रसिद्ध भगवान दूधेश्वर नाथ मठ (Temple) मंदिर में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। मंदिर परिसर में 16 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ।जिसका एक (Control Room) कंट्रोल रूम बनाया गया है ।और वहीं से मंदिर परिसर की जानकारी ली जा रही है। बड़ी संख्या में (Police Force Deployed) पुलिस बल तैनात किया गया है इसके अलावा मंदिर समिति के द्वारा (Civil Defence) सिविल डिफेंस और कार्यकर्ता लगाए गए हैं। मंहत नारायण गिरी जी महाराज ने बताया कि इस बार 29 जुलाई यानी आज से हाजिऱी का जल है। जबकि 30 जुलाई की दोपहर 2:50 से 31 जुलाई की दोपहर 12 बजे तक चतुर्दशी के जल की शुभ मुहूर्त है।शिव भक्तों ने जल चढ़ाना शुरु कर दिया है। और पूरा इलाका भोलेनाथ के जय घोष से गूंज रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो