scriptईद की खरीदारी करने जा रहे हैं, तो जान ले क्या क्या है फैशन में, मॉल और बाजारों में किसकी बढ़ गई है डिमांड | Eid offers and discounts in market | Patrika News

ईद की खरीदारी करने जा रहे हैं, तो जान ले क्या क्या है फैशन में, मॉल और बाजारों में किसकी बढ़ गई है डिमांड

locationगाज़ियाबादPublished: Jun 14, 2018 10:35:48 am

Submitted by:

Ashutosh Pathak

ईद को लेकर बाजार हुए गुलजार, भीषण गर्मी के बावजूद लोगों में उमंग और उत्साह

eidbu

ईद की खरीदारी करने जा रहे हैं, तो जान ले क्या क्या है फैशन में, मॉल और बाजारों में किसकी बढ़ गई है डिमांड

बुलंदशहर। ईद की तैयारियां अब अपने अंतिम दौर में हैं और जैसे-जैसे दिन गुजर रहा है बाजार भी गुलजार होते जा रहे हैं। ईद से ठीक पहले शहर में लगने वाले बाज़ारों मै ख़ासी चहल पहल है।त्योहार के इस सीजन में इस बार दुकानदार भी ढेर सारी नई वैराइटी लेकर आये हैं। खुशियों के इस त्योहार ईद पर को लेकर बाजार से लेकर शॉपिंग मॉल तक में ग्राहकों की भीड़ जुट रही है। टोपी, कुर्ता के साथ ही चुड़ियों की दुकानों पर सबसे ज्यादा भीड़ जुट रही है। वहीं बाजार में सेवईं की खरीदारी करने वालों की भी काफी भीड़ देखने को मिल रही है।
एक महीने तक रोजा रखने के बाद सभी को ईद का बेसब्री से इंतजार रहता है लेकिन सब्र के साथ ही रहमत और बरकत के इस त्यौहार को बस एक दिन ही बचा है। मौलानाओं के मुताबिक गुरुवार को 29 का चांद होने पर शुक्रवार को ईद मनेगी। हालाकि अगर गुरुवार को चांद नहीं दिखा तो शुक्रवार को 30 का चांद मानकर शनिवार को ईद मनाई जाएगी। लेकिन लोगों ने अपनी तैयारियां अब पूरी कर ली है।
eid
उत्साह और उमंग का आलम ये है कि जिस भीषण झुलसती धूप के चलते दोपहर होते होते बाजारों में सन्नाटा छाने लग लग जाता था, उन्हीं बाजारों में फिर एक बार रौनक लौट आयी है। दिन ब दिन खरीदारी बढ़ती जा रही है,इस बार ग्राहकों के लिए दुकानदारों ने भी काफी अलग नए डिजाइन भी शामिल किए है, जो हाथों हाथ बिक भी रहे हैं। चंदेरी और बनारसी की भी अच्छी खासी मांग बनी हुई है, खासतौर पर महिलाएं पाकिस्तानी सूट, अफगानी सलवार के साथ अफगनिस्तानी प्लाजो, कॉटन के दुपट्टे पसन्द कर रही हैं, तो वहीं ड्राई फ्रूट से लेकर चुड़ियां चीनी मिट्टी के बर्तन की भी काफी खासी मांग है।
eid
दुकानदारों का कहना है कि बाजारों में ज्यादातर खरीदारी करने वालों में महिलाएं और युवतियां ही हैं। ईद के मद्देनजर दुकानदार भी नई नई वैराइटी इस बार लेकर आये हैं। बेडशीट्स का काम करने वाले आदिल का कहना है कि सूती बेडशीट्स और डिज़ाइन दार बेडशीट्स काफी पसंद किए जा रहे हैं। तो वहीं डॉयफ्रूइट का ठेला लगाने वाले इरशाद गर्मी की वजह से ग्राहकों का कम आना बता रहे हैं। रेडीमेट गरमेंट का काम करने वाले जीतू तो ईद से ठीक पहले के बाजारों की चहलकदमी से गदगद हैं,जीतू का कहना है कि त्योहारी सीजन में खूब बिक्री हो रही है।बाजार के रेस्पांस से माज़ीद भी खासे खुश नजर आ रहे हैं। मोहसिन ने कहा है कि जीएसटी की वजह से ग्राहकों की कमी हुई है ,कुल मिलाकर बाजारों में चहल कदमी बढ़ी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो