गाज़ियाबाद

BREAKING- नाबालिग ने कार सीखते समय सात लाेगों पर चढ़ाई गाड़ी, देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी इलाके में सामने आया मामला 

गाज़ियाबादSep 08, 2017 / 11:45 am

sharad asthana

ghaziabad accident

गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक नाबालिग ने ड्राइविंग सीखने के दौरान सात लोगों पर कार चढ़ा दी। मामला शुक्रवार का है। हादसे की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। शुक्रवार को एक नाबालिग कार चलाना सीख रहा था। इस बीच उसने कार को भीड़ वाले इलाके से निकाला और देखते ही देखते हैं गाड़ी उससे अनियंत्रित हो गई। उसने सड़क के किनारे सात लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी। हादसे में घायल सात लोगों को निजी चिकित्‍सालय में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक की हालत गंभीर है।
सीसीटीवी फुटेज आई सामने

लोनी के रूप नगर से एक हादसे की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। इसमें पर शुक्रवार सुबह एक नाबालिग गाड़ी चलाता देखा गया। पहले वो मारुत‍ि ईको एक जगह खड़ी होती है। उसके बाद गाड़ी दोबारा स्‍टार्अ होती है और कुछ लोगों को रौंदते हुए चली जाती है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। हादसे में 7 लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि गाड़ी नाबालिग चला रहा था, जो कार चलाना सीख रहा था। हालांकि, हादसे के तुरंत बाद जब नाबालिग ने गाड़ी को लेकर भागने की कोशिश की तो आसपास के लोगों ने उसे दौड़कर पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया है।
पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में

इस दौरान उसने कई लोगों की ठेली में भी टक्‍कर मारी, जिससे उनका सामान बिखर गया। दिल दहलाने वाले इस हादसे के बाद लोगों में गाड़ी मालिक के प्रति भारी रोष है। लोगों की मांग है कि जिसने इस नाबालिग के हाथ में गाड़ी चलाने को दी है, उसको सजा दी जानी चाहिए। एसपी देहात अरविंद कुमार मौर्य का कहना है क‍ि पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में ले लिया है और गाड़ी मालिक को बुलाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Hindi News / Ghaziabad / BREAKING- नाबालिग ने कार सीखते समय सात लाेगों पर चढ़ाई गाड़ी, देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.