scriptहजारों किसानों का एक बार फिर महाकूच, मेरठ से पैदल यात्रा कर पहुंचे गाजियाबाद, 21 सितंबर को दिल्ली | farmers march today reached ghaziabad bhartiya kisan sangathan demand | Patrika News

हजारों किसानों का एक बार फिर महाकूच, मेरठ से पैदल यात्रा कर पहुंचे गाजियाबाद, 21 सितंबर को दिल्ली

locationगाज़ियाबादPublished: Sep 18, 2019 03:51:06 pm

Submitted by:

Ashutosh Pathak

Highlights

मांगों को लेकर फिर लामबंद हुए किसान
21 सितंबर को दिल्ली को घेरेंगे किसान
मेरठ से शुरू हुई ‘किसान-मजदूर यात्रा’

496921197.jpeg
गाजियाबाद। अपनी मांग को लेकर किसान एक बार लामबंद हो गए हैं और दिल्ली की और कूच कर दिया है। भारतीय किसान संगठन के नेतृत्व में हजारों की संख्या में किसान सहारनपुर से पैदल दिल्ली के लिए निकलकर गाजियाबाद पहुंच गई। जहां से वह नोएडा होते हुए21 सितंबर तक दिल्ली पहुंचेंगे जहां मोदी सरकार से अपनी मांग रखेंगे।
ये भी पढ़े : ग्राम प्रधान ने शौचालय घोटाले को लेकर जिला प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा, कही यह बड़ी बात

दरअसल अपनी 15 सूत्रीय मांग को लेकर मंगलवार को मेरठ से रवाना हुई किसानों की पदयात्रा बुधवार को गाजियाबाद पहुंची। ‘किसान-मजदूर यात्रा’ में सहारनपुर से दिल्ली के किसान घाट तक पैदल यात्रा कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि उन्हें अभी तक पिछला गन्ना भुगतान नहीं मिला, न ही सरकार ने गन्ना के दाम बढ़ाए। जिसकी वजह से किसान कर्ज के बोझ तले दबते गए। किसानों का कहना है कि जब तक सरकार कोई ठोस आश्वासन नहीं देती तब तक किसान दिल्ली छोड़ने वाले नहीं हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो