कोई भी किसान अपनी फसल को नष्ट ना करें फसल हमारी धरोहर : राकेश टिकैत
- किसान ने जला दी थी अपनी फसल
- राकेश टिकैत ने दी किसानाें काे हिदायत

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
गाजियाबाद . कृषि कानून की वापसी को लेकर बड़ी संख्या में किसान करीब तीन महीने से गाजियाबाद के यूपी गेट बॉर्डर पर धरने पर बैठे हुए हैं। किसान आंदोलन को मजबूत किए जाने के उद्देश्य से किसान नेता लगातार तरह तरह की गतिविधि में लगे हुए हैं। हाल ही में एक किसान ने अपनी गेहूं की खड़ी फसल नष्ट किए जाने की जानकारी भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत को मिली तो उन्होंने सभी किसानों से आह्वान किया है कि यह हमारी धरोहर है ।अपनी फसल आगे बेचनी है या क्या करना है ? यह फैसला बाद में लिया जाएगा लेकिन फिलहाल अपनी फसल को नष्ट ना करें।
ग्रह क्लेश में खुद को गोली मारकर कर ली आत्महत्या
वहीं दूसरी तरफ राकेश टिकैत भाजपा के उन नेताओं और सांसदों पर भी जमकर बरसे जिन्हें सरकार के द्वारा बनाई गई किसानों को कृषि कानून के फायदे बताने के लिए किसानों के बीच भेजा जा रहा है। राकेश टिकैत ने कहा कि जिस तरह से सरकार किसानों को बरगलाने में लगी हुई है कोई भी किसान इन नेताओं के बहकावे में ना आएं।उन्होंने कहा कि आगे की रणनीति क्या होगी यह 20 अप्रैल के बाद तय की जाएगी।फिलहाल अभी दिल्ली में किसान सरकार से बात करेंगे जो भी निर्णय होगा। वह गांव में नहीं लिया जाएगा और दिल्ली के निर्णय के बाद ही सभी किसान आगे का निर्णय लेंगे।
अब पाइए अपने शहर ( Ghaziabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज