UP News: यूपी के इंजीनियरिंग कालेजों में बढ़ गई फीस, जानिए डिप्लोमा कोर्स और बीटेक के लिए अब देना होगा कितना
गाज़ियाबादPublished: Jul 05, 2023 07:38:07 pm
UP News: यूपी में इंजीनियरिंग कालेजों की फीस में बढ़ोत्तरी की गई है। इसकी विधिवत घोषणा कल 6 जुलाई को की जाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक यूपी में निजी तकनीक संस्थानों में 10 प्रतिशत फीस वृद्धि की गई है।


UP News: यूपी में इंजीनियरिंग कालेजों की बढ़ेगी फीस, बीटेक छात्रों को अब देनी होगी इतनी फीस
UP News: यूपी के निजी तकनीकी संस्थानों में फीस बढ़ाने की तैयारी है। सूत्रों के अनुसार यूपी के निजी तकनीकी संस्थानों में 10 प्रतिशत फीस बढ़ाई गई है। ये फीस वृद्धि सरकारी संस्थानों में नहीं की गई है। यूपी फीस नियमन समिति के अनुसार इस बार निजी पॉलिटेक्निकों से इंजीनियरिंग डिप्लोमा करने के लिए छात्रों को अब हर साल 33600 रुपए फीस जमा करनी होगी। अभी तक ये फीस 30150 रुपए है। तीन साल के डिप्लोमा के लिए 3450 रुपए प्रति वर्ष के हिसाब से 10350 रुपए और अधिक चुकाने होंगे। निजी तकनीकी संस्थानों से डिग्री डिप्लोमा करने वाले छात्रों को इस बार अधिक फीस देकर शिक्षण कार्य करना होगा। प्रदेश भर के निजी संस्थानों में शुल्क निर्धारण करने वाली प्रवेश और फीस नियमन समिति ने निजी शिक्षण संस्थानों की फीस में दस प्रतिशत तक वृद्धि का प्रस्ताव तैयार किया है।