गाज़ियाबाद

केंद्रीय मंत्री के पूर्व सलाहकार की पत्नी, बेटी और भतीजे पर इस वजह से दर्ज हुआ केस

Highlights
. कारोबारी सतेंद्र तोमर ने दर्ज कराई शिकायत . जांच में जुटी पुलिस. पहले भी दर्ज हुए केस

गाज़ियाबादOct 21, 2019 / 02:09 pm

virendra sharma

गाजियाबाद. गाजियाबाद लोकसभा सीट से सांसद व केंद्रीय मंत्री वी.के. सिंह के पूर्व राजनीतिक सलाहकार एसपी सिंह की पत्नी, भतीजे और बेटी पर एक कारोबारी ने 10 लाख रुपये की वसूली का आरोप लगाया है। कारोबारी की तहरीर पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें

समारोह में अचानक गोलियां चलने से मची खलबली, वीडियो वायरल

कारोबारी सतेंद्र तोमर की शिकायत के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री के पूर्व सलाहकार एसपी सिंह ने उन्हें फेडरेशन ऑफ असोसिएशन ऑफ स्मॉल इंडस्ट्रीज ऑफ इंडिया (फासी) का चेयरमैन बनाने की बात कही थी। उनसे 5 लाख रुपये लेकर एक लेटर दिया गया। वह फर्जी निकला। आरोप है कि एसपी सिंह के जेल जाने के बाद उनकी पत्नी मंजरी सिंह ने संस्था का चेयरमैन बनाने की बात कहते हुए 10 लाख रुपये मांगे।
कारोबारी ने मंजरी सिंह को फर्जी लेटर होने की बात कहकर रुपये देने से इंकार कर दिया। आरोप है कि 9 अक्टूबर कोर्ट में मंजरी सिंह, बेटी आरुषि और भतीजे राहुल मिला। इस दौरान उन्होंने रुपये की डिमांड की। आरोप है कि उन्हें कोर्ट में रुपये देने से इंकार किए तो मंजरी ने उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी। लगातार परेशान आकर उन्होंने मुकदमा दर्ज कराया है।
कविनगर थाना इंजार्च अनिल कुमार शाही का कहना है कि सतेंद्र तोमर की शिकायत पर मंजरी सिंह, बेटी आरुषि और भतीजे राहुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।

Home / Ghaziabad / केंद्रीय मंत्री के पूर्व सलाहकार की पत्नी, बेटी और भतीजे पर इस वजह से दर्ज हुआ केस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.