प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग इतनी भयावह थी कि झुग्गियों से निकलकर गोशाला को भी अपनी चपेट में ले लिया। आनन-फानन में आग की सूचना स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।
यह भी पढ़ें-
गाजियाबाद के बाद नोएडा के स्कूल में भी कई छात्र कोरोना संक्रमित मिलने से मचा हड़कंप सूखे कबाड़ के कारण दूर-दूर तक फैली आग बताया जा रहा है कि झोपड़ियों में रखे हुए छोटे सिलेंडर भी इस आग की जद में आ गए और एक-एक कर सभी ब्लास्ट हो गए। गोशाला के संचालक ने बताया कि उनकी गोशाला में सैकड़ों गाय थीं। जिनमें से करीब चार दर्जन आग की जद में आ गई हैं। इलाके में अधिक मात्रा में झुग्गी होने के कारण और सूखा कबाड़ से आग दूर-दूर तक फैल गई और इलाके में धुआं ही धुआं छा गया।
यह भी पढ़ें-
मंदिर में भगवान की मूर्ति खंडित करने पर जबरदस्त हंगामा, मौके पर फोर्स तैनात सीएम योगी बोले- 24 घंटे में पीड़ितों को मिले सहायता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेजुबान गायों की मौत पर दुख जताते हुए। जिलाधिकारी को मामले की जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने तत्काल संज्ञान लेते हुए 24 घंटे के भीतर पीड़ितों को हरसंभव मदद करने के निर्देश देते हुए नुकसान का आकलन करने का भी आदेश दिया है।