scriptfour friends killed the young man and hanged him from the tree | चार दोस्तों ने साथी को मारकर दिया आत्महत्या का रूप, एक ऑडियो से खुल गया राज | Patrika News

चार दोस्तों ने साथी को मारकर दिया आत्महत्या का रूप, एक ऑडियो से खुल गया राज

locationगाज़ियाबादPublished: Dec 18, 2021 01:56:25 pm

Submitted by:

lokesh verma

दोस्तों ने हत्या करके शव को दूसरे जिले बागपत में ले जाकर पेड़ से लटका दिया, ताकि मामला आत्महत्या का लगे। लेकिन एक ऑडियो से मामला खुल गया, जिसमें आरोपी ने सारी सच्चाई उगल दी थी। ऑडियो क्लिप में एक आरोपी खुद बता रहा था कि उसने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर युवक की खूब पिटाई की और उसे पांच गोलियां भी मारी थीं।

ghaziabad.jpg
गाजियाबाद. थाना ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र के कासिम विहार इलाके मे मोबाइल और कुछ रुपयों को वापस नहीं लौटाने पर चार दोस्तों द्वारा एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दोस्तों ने हत्या करके शव को दूसरे जिले बागपत में ले जाकर पेड़ से लटका दिया, ताकि मामला आत्महत्या का लगे। लेकिन एक वायरल ऑडियो से मामला खुल गया, जिसमें आरोपी ने सारी सच्चाई उगल दी थी। ऑडियो क्लिप में एक आरोपी खुद बता रहा था कि उसने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर युवक की खूब पिटाई की और उसे पांच गोलियां भी मारी थीं। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए मृतक के तीन दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक आरोपी फरार है। इस घटना ने दोस्ती जैसे रिश्ते को भी शर्मसार कर दिया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.