scriptUP Supplementary Budget 2019: योगी सरकार का ऐलान, कैलाश मानसरोवर भवन में लगेगा इतने करोड़ का फर्नीचर | fund for kailash mansarovar bhawan in UP Supplementary Budget 2019 | Patrika News

UP Supplementary Budget 2019: योगी सरकार का ऐलान, कैलाश मानसरोवर भवन में लगेगा इतने करोड़ का फर्नीचर

locationगाज़ियाबादPublished: Jul 23, 2019 06:21:43 pm

Submitted by:

Rahul Chauhan

खबर की मुख्य बातें-
-वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए 13 हजार 594 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया गया
-दोपहर 12:20 बजे वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल द्वारा विधानसभा में हंगामे के बीच UP Supplementary Budget पेश किया गया
-इस अनुपूरक बजट में Kailash Mansarovar Bhawan के फर्नीचर के लिए फंड का आवंटन किया गया है

budget

UP Supplementary Budget 2019: कैलाश मानसरोवर भवन में लगेगा करोड़ों का फर्नीचर, योगी सरकार ने किया इतने रुपये का आवंटन

गाजियाबाद। सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंगलवार को तीसरा अनुपूरक बजट (UP Supplementary budget 2019) पेश किया। वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए 13 हजार 594 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया गया। दोपहर 12:20 बजे वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल द्वारा विधानसभा में हंगामे के बीच अनुपूरक बजट (UP Supplementary Budget) पेश किया गया। इस अनुपूरक बजट में योगी सरकार द्वारा गाजियाबाद में बन रहे कैलाश मानसरोवर भवन (kailash mansarovar bhawan) में फर्नीचर के लिए 1.5 करोड़ का आवंटन किया गया है।
यह भी पढ़ें

गंगा एक्सप्रेस-वे बनने के बाद मिलेगी इस शहर के लोगों को बड़ी राहत

बता दें कि करीब 9 हजार वर्ग मीटर में बन रहा कैलाश मानसरोवर भवन पहले अर्थला में प्रस्तावित था। लेकिन वहां पर जमीन के विवाद के चलते इसे इंदिरापुरम में शिफ्ट कर दिया गया। इसके लिए जीडीए ने जमीन उपलब्ध कराई और भवन के लिए एक रात में जमीन तलाशने का काम पूरा कर किया गया था। इस भवन में 280 लोग एक साथ रुक सकेंगे।
यह भी पढ़ें

अखिलेश की सुरक्षा हटाने की चर्चा के बीच BJP ने अपने इन फायरब्रांड नेताओं की सुरक्षा में की कटौती

इसमें नए डिजाइन के तहत बेसमेंट और ओपन पार्किंग की भी सुविधा होगी। 4 व 2 बेडरूम वाले फ्लैट इसमें बनाए जाएंगे। प्रॉजेक्ट से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि भवन की पहली व दूसरी मंजिल पर चार-चार बेडरूम वाले और तीसरी व चौथी मंजिल पर दो-दो बेडरूम वाले फ्लैट बनाएं जाएंगे। इसमें ड्राइंग हॉल की व्यवस्था भी होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो