जानकारी के अनुसार, आरोपी मनोज भारद्वाज गाजियाबाद के थाना विजय नगर इलाके की प्रताप विहार कॉलोनी के सेक्टर-12 में रहता है। मनोज अंबेडकर रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में पीएनबी मेटलाइफ बीमा कंपनी की तरफ से काम कर रहा था। उसे बैंक में आने वाले अन्य लोग बैंक का ही कर्मचारी समझने लगे और उस पर विश्वास करने लगे। उसके बाद वह लोगों को अपने विश्वास में लेकर उनका बीमा कराए जाने और कंपनी में एफडी कराने के लिए मिलने वाले चेक को अपनी पत्नी के खाते में लगा दिया करता था और उन्हें फर्जी रसीद दे दिया करता था।
यह भी पढ़ें -
दिल्ली से आधे दाम में मिलने वाली शराब की एक बोतल पड़ी पूरे 12 लाख रुपये की कुछ दिन चलाकर बंद कर दिया करता था बीमा आरोपी ने बताया कि बीमा कंपनी में अच्छी परफॉर्मेंस दिखाने के लिए उसे अधिक बीमा धारकों की आवश्यकता होती थी। इसलिए वह बैंक में रहकर लोगों को विश्वास में लेते हुए उनके बीमा कर दिया करता था और कुछ दिन बीमा चलाने के बाद उसकी रकम वापस ले लिया करता था। इससे उसको बीमा कंपनी से कमीशन मिल जाता था।
यह भी पढ़ें -
Love jihad: 15 साल की लड़की को तीन महीने तक घर में कैद करके किया दुष्कर्म 15 लोगों को बनाया शिकार गाजियाबाद के एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल ने बताया कि इस तरह का मामला सामने आने पर गहन जांच की गई। साइबर सेल टीम को भी यह मामला सौंपा गया है, जिसके बाद यह मामला उजागर हो सका है। इसके बाद मनोज भारद्वाज नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल पूछताछ के दौरान पता चला है कि अभी तक यह 15 लोगों को अपना निशाना बना चुका है और इसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।